Top 10 Network Marketing Companies in India 2022 | Direct Selling Companies

हैल्लो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपके साथ Top Network Marketing Companies in India 2022 के बारे में बात करने वाले हैं | पुरे भारत देश में Direct Selling /Network Marketing को शुरू करने का एक सुनहरा अवसर है | भारत सरकार ने बहुत सारे Legal Network Marketing Companies की सूची को जारी किया है |

भारत सरकार के अन्तर्गत क़ानूनी रूप से बहुत सारी Network Marketing Companies रजिस्टर हैं | भारत सरकार के अंतर्गत 450+ companies ही रजिस्टर्ड है जो की सरकार के सारे नियमो का पालन करती है | इस पोस्ट में मैंने आप लोगो के लिए इनमे से  कुछ Top Network Marketing Companies  के बारे में बात की है |

इन Top Network Marketing Companies  का पिछला रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा रहा है और इसी के आधार पर इन सभी Top Network Marketing Companies के बारे में जानकारी दी गयी है | मै आपकी जानकारी के लिए बता दू ये  सभी Network Marketing Companies की शुरुवात एक उदेश्श्य के साथ शुरू हुई है |

आप जिस भी  Network Marketing Companies में काम करते हैं और आपकी Company का नाम इस लिस्ट में नहीं आता है तो आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं है | इसका तात्पर्य यह बिलकुल नहीं है की आपकी कंपनी खराब है | आप जिस Company में काम कर रहे है वह अच्छी कंपनी है |

Network Marketing क्या है ?

आइये सबसे पहले हम जानते है की Network Marketing क्या होता है ? Network Marketing एक तरह का  Marketing मॉडल है | इसके अंतर्गत आपको मार्केटिंग करने का एक अलग अनुभव होगा | Network Marketing में आप किसी भी Company से Product खरीद  सकते है |

Network Marketing के अंदर बहुत सारी Companies आती है | अगर आप इस कंपनी मे से किसी एक कंपनी से अपनी जरुरत का Product खरीदते  है तो वह कंपनी आपको Products को खरीदने के साथ-साथ आपको एक व्यापार करने का अवसर प्रदान करती है |

जब आप किसी Network Marketing Company से कोई Product लेते है तो आपकी उस Company में एक ID  और  Password बन जाता है | उस ID से या उस Network Marketing Company  की मदद से आप अगर किसी को अपने माध्यम से कोई Product खरीदवाते है तो आपको उस Company की तरफ से कुछ पैसे Reffering Income के रूप में मिलेगा |

इसी प्रक्रिया से आगे भी अगर आपके माध्यम से Product कोई लेता है या और उस व्यक्ति के माध्यम से भी कोई Product लेता है तो आपको कंपनी की तरफ से लगातार पैसे मिलते रहेंगे |

Network Marketing को Multi-Level-Marketing कहते है | Network Marketing एक प्रकार का पिरामिड स्ट्रक्चर Marketing मॉडल है | Network Marketing में किसी भी Product को व्यक्तियों की शृंखला के द्वारा Product को बेचा जाता है न की किसी एक विशिष्ट दुकान से |

Network Marketing Companies में सैलरी Fixed नहीं होती है | इसका वेतन आपके द्वारा या आपके व्यक्तियों की शृंखला  के द्वारा बेचे गए Products पर निर्भर करता है | जितना आप Products बेचेंगे उतना आपको Network Marketing Company की तरफ से कमीशन मिलता रहेगा |

Network Marketing Companies के उदहारण -:

आज के समय में पुरे भारत में कई सारी लोकप्रिय कम्पनिया मौजूद है | आप या आपका कोई अपना एक व्यक्ति जरूर किसी न किसी Network Marketing Companies से जुड़ा हुआ है और पैसे कमा रहा है | Amway , Vestige, Safe Shop, Oriflame इत्यादि कुछ Network Marketing Companies के उदाहरण है |

सारी Network Marketing Companies में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने के लिए  प्रोत्साहित किया जाता है | जिससे Network Marketing Company का Growth तो होता ही है साथ में उस Company में काम कर रहे लोगो का भी Growth होता है | तो आइये अब जानते हैं India के कुछ Top Network Marketing Companies के बारे में।

Top 10  Network Marketing Companies in India 2022

आईये अब जानते है Top 10  Network Marketing Companies in India 2022 के बारे में | मै इन Top 10 Companies के बारे में संछिप्त वर्णन करूँगा | जिससे आपको उस Companies को जानने में काफी हद तक मदद मिलेगी |

Top 10  Network Marketing Companies in India 2022

(1) Safe & Secure Online Marketing Private Limited 

सेफ शॉप Network Marketing Company आज पुरे भारत की No.1 Company मानी जाती है | सेफ शॉप Network Marketing Company की शुरुवात 14 December 2000 को हुआ था | आज सेफ शॉप Network Marketing Company को पुरे 21 साल हो चुके है |

सेफ शॉप कंपनी पिछले 21 साल से लगातार काम रही है कर हर दिन अपनी Growth को बढ़ा रही है | सेफ शॉप Network Marketing Company ने 21 साल में बहुत सारे लोगो को करोड़पति बनाया है | आज के समय में सेफ शॉप कंपनी में लाखो लोग काम करते है और उन लाखो लोगो मे से हजारो लोगो के पास अच्छी Luxury कारे है, अच्छा सा घर है और अच्छा बैंक बैलेंस है |

सेफ शॉप कंपनी के पास ज्यादातर होम केयर , पर्सनल केयर , शिक्षा के सम्बंधित और आयुर्वेदिक से सम्बंधित Products मौजूद है | इसी प्रोडक्ट्स की मदद  सेफ शॉप Company का बहुत Growth हुआ है |

अगर आप सेफ शॉप Network Marketing Company में सफल होना चाहते है तो आप  किसी अच्छे लीडर  के साथ जुड़ जाईये और खूब मेनहत से काम करिये  और सेफ शॉप Network Marketing Company  में सफल हो जाइये |

Company Name Safe & Secure Online Marketing Pvt. Ltd.
CIN U51900CH2011PTC033256
Established 2000
Founder & Director Harish Sondhi
Products Health, Education, Fashion, Technology, Insurance
Head Office New Delhi
Website www.safeshopindia.com
Email supports@safeshopindia.com

संपर्क – 

  • फोन :- +91 1145674444
  • ई-मेल :- support@safeshopindia.com
  • वेबसाइट:- www.safeshopindia.com

(2) Amway India 

Amway Network Marketing Company भारत में सबसे लोकप्रिय कंपनी है | मै आपकी जानकारी के लिए बता दू की Amway Network Marketing Company भारत की कंपनी नहीं है | इस कंपनी की स्थापना अमेरिका में हुई है | Amway Network Marketing Company पुरे भारत में 34 से अधिक वेयरहाउस है और 140 से अधिक सेल्स हेड ऑफिस है |

पुरे भारत में Amway Network Marketing Company अपना काम पूरी Legal तरीके से करती है | Amway कंपनी के अंदर पोषण , सौंदर्य , हेल्थ केयर , पर्सनल केयर और घरेलु के सारे उत्पाद मौजूद है | Amway कंपनी का उत्पाद उच्च Quality का होता है | Amway Network Marketing Company  का 1 साल का टर्नओवर 1650 करोड़ का है |

एमवे आईडीएसए का सदस्य है।

Company Name Amway India
CIN U52335DL1995PTC065576
Established 1995
Founder & Director Richard Devos & Jay Van Andel, Milind Pant
Products Nutrition, Beauty, Personal, Home & Living
Head Office New Delhi
Website www.amway.in
Email care@amway.com

संपर्क –

  • फोन :- +91 1243058888
  • फैक्स :- +91 1243058899
  • वेबसाइट :- www.amway.in

(3) Modicare Limited 

Modicare Limited भारत की सबसे पुरानी Company है और इसकी स्थापना 1996 हुई थी और इस Network Marketing Company के Dir. Sameer Modi हैं। इस Company के पुरे भारत में 100 से ज्यादा स्टोर हैं। इस Company में Lifestyle, Homecare, Skincare, Wellness और Jwellary आदि के बहुत सारे Products हैं  इनके सभी Products लगभग आयुर्वेदिक होते हैं।

Modicare Limited Company ने खुद की Modicare Business Apps और Modicare Catelog को प्रस्तुत किया है जिससे उनके Distrubuters को दूसरे लोगो Company के Products के बारे में जानने में मदद करता ही और लोगो को इस Company के साथ जुड़ने को आसान बनाता है।

Company Name Modicare Limited
CIN U72200DL1973PLC110617
Started 1996
Founder & Director  Samir Modi
Products Wellness, Skincare, Color, Home Care, Personal Care, Food & Beverage
Head Office Community Center, New Friends Colony, New Delhi, Pin – 110025
Website www.modicare.com
Email support-modicare@modi-ent.com
 

संपर्क –

  • फोन :- 01166623000
  • टोल-फ्री :- 180030012999
  • ई-मेल :- support-modicare@modi.com
  • वेबसाइट :- www.modicare.com

(4) MI Lifestyle Marketing Global Pvt. Ltd.

इस Company स्थापना 2013 में चेन्नई में हुई थी, यह एक Indian Network Marketing Company है और इस Company के अंतर्गत 200+ Products मौजूद हैं। Mi Lifestyle, FDSA का सदस्य भी है।

यह एक एमएलएम या नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित विभिन्न दैनिक जीवन शैली और स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों को सीधे अपने उपभोक्ताओं को बेचती है। एक एमएलएम या नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित विभिन्न दैनिक जीवन शैली और स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों को सीधे अपने उपभोक्ताओं को बेचती है। इस कंपनी का उद्देश्य उनसे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति या विक्रेता को बेहतरीन सेवाएं, उत्पाद और अन्य लाभ प्रदान करके उनके सपने को पूरा करना है।

इस Company के अंतर्गत स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती पर आधारित Products हैं जिनमें ON & ON Nutrilife जैसे उत्पाद  शामिल हैं। Mi Lifestyle Marketing Global Pvt. Ltd. को Best Health Care Brand होने के लिए Economic Times द्वारा सम्मानित किया गया है।

यह Company अपने साथ जुड़ने वाले लोगों को Pernality Development का प्रशिक्षण भी देती हैं। यह Company FICCI और FDSA की सदस्य भी है। इस Company का सालाना टर्नओवर 1500 करोड़ है।

Company Name Mi Lifestyle Marketing Global Pvt. Ltd.
CIN U74999TN2013PTC090049
Established 2013
Founder & Director  Manmohan Singh, Kishore Kumar, Kolla Sathya, Narayana, Hackeem Abdul Rahim
Products Personal Care, Home Care, Agro Care
Head Office Chennai, Tamilnadu
Website www.milifestylemarketing.com
Email sathya@indiashoppe.com

संपर्क –

 

(5) Vestige Marketing Pvt. Ltd.


Vestige कंपनी की स्थापना 2004 में हुई थी इसे Indian Amway के नाम से भी जाना जाता है।  Vestige एक विश्व स्तर के स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल के उत्पादों में काम करने वाली एक प्रमुख Network Marketing Company है। Vestige Marketing Pvt. Ltd. ISO द्वारा प्रमाणित कंपनी हैं। Vestige कंपनी के पुरे भारत में 47+ कार्यालय और  1500 से अधिक खुद का वेयरहाउस हैं।

 इसके पास Healthcare, Personal Care, Mens Grooming, Cosmatic, Oral Care, Home Hiegen, Home Appliances और आयुर्वैदिक को लेकर लगभग 250 से अधिक Products हैं। इनके कुछ लोकप्रिय प्रोडक्ट्स Vestige Noni Capsule, Vestige Spirulina, Flax Oil Capsule आदि हैं।

Vestige बिज़नेस ने भारत में सबसे अधिक MLM Leaders का उत्पाद  किया है और हाल ही में सबसे लोकप्रिय MLM Leader सोनू शर्मा ने Naswiz Retails को छोड़कर Vestige को ज्वाइन किया है। Vestige, IDSA का सदस्य है।

Company Name Vestige Marketing Pvt. Ltd.
CIN U51909DL2004PTC126738
Established 2004
Founder & Director Gautam Bali, Kanwar Bir Singh, Deepak Sood
Products Health Care, Home Care, Agriculture, Personal Care
Head Office New Delhi
Website www.myvestige.com
Email info@myvestige.com

संपर्क –

  • फोन :- 01143101234
  • टोल-फ्री :- 18001023424
  • वेबसाइट :- www.myvestige.com

(6) Oriflame India Pvt. Ltd.

Oriflame India Pvt. Ltd. एक गैर-सूचीबध्द प्राइवेट कंपनी है। यह कंपनी केवल कॉस्मैटिक जैसे उत्पादों का निर्माण करती है। यह कंपनी MCA से प्रमाणित है और इसका हेडऑफिस भारत के दिल्ली में स्थापित है।

यह कंपनी 60 से अधिक देशों में कार्यरत है। इस स्थापना करने वाले जोनस और रॉबर्ट जोचनिक हैं। Oriflame के 100 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं, जो कि कॉस्मेटिक, दैनिक उपयोग से संबंधित है। यह कंपनी  MLM के पिरामिड संरचना को फॉलो नहीं करती है और यह भारतीय बाजार में बहुत लोकप्रिय है।

Company Name Oriflame Pvt. Ltd.
CIN U74999TN2013PTC090049
Established 1967
Founder & Director Jonas af Jochnick, Robert af Jochnick, Bengt Hellsten
Products Beauty Care, Skin Care, Make Up, Fragrance, Bath, Hair, Wellness
Head Office Sweden
Website www.in.oriflame.com
Email contactcenter.india@oriflame.com

संपर्क –

  • फ़ोन :- 01166259000
  • ई-मेल :- contactcenter.india@oriflame.com
  • वेबसाइट :- www.oriflame.com
 

(7) Forever Living Products (India) Pvt. Ltd.

यह कंपनी एक गैर-सूचीबद्ध प्राइवेट कंपनी है, इस कम्पनी की शुरुआत भारत में 2011 को मुंबई में हुए थी। यह एक विदेशी-आधारित Network Marketing Company है।

इस कंपनी के प्रोडक्ट में स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल संबंधित प्रोडक्ट्स शामिल हैं, इसका मुख्य प्रोडक्ट एलोवेरा के और शहद से बने प्रोडक्ट हैं जैसे Forever Aloevera Gel, Forever Argi+, Forever C+ इत्यादि।

इस कंपनी के 150 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं और सभी प्रोडक्ट्स भारतीय बाज़ार में उपलब्ध हैं।

Company Name Forever Living Products Pvt. Ltd.
CIN U51101MH2011PTC212700
Established 2011
Founder & Director Aarti Vijay Kadam, Nikita Cyrus Naterwalla, Navaz D Ghaswala, Rex Gene Maughan
Products Skin Care, Nutritional, Drinks, Gels, Personal Care
Head Office Mumbai, Maharashtra
Website www.foreverliving.com
Email customercare@foreverliving.com

संपर्क – 

  • फ़ोन ;- +91 2266414000
  • ई-मेल :- customercare@foreverliving .com
  • वेबसाइट :- www.foreverliving.com
 

(8) RCM – Right Concept Marketing 

RCM कंपनी फैशन सूटिंग प्राइवेट लिमिटेड के रूप में 1988में स्थापित की गई। यह कंपनी भी एक Network Marketing या Multi-Level-Marketing कंपनी है। इस कंपनी के अंतर्गत फुटवियर, पर्सनल केयर, होम & किचन, फ़ूड & ग्रोसर्री इत्यादि प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

इसके सभी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आप अपनी दैनिक दिनचर्या के कामों में कर सकते हैं। RCM का सबसे प्रसिद्ध उत्पाद है NutriCharge S5 हैं। इसके ब्रांड अंबैस्डर अमिताभ बच्चन और सानिया मिर्ज़ा भी रह चुके हैं।

RCM कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को डायरेक्ट और अपने MLM चैन के जरिये भी लोगो तक बेचती है। RCM के लगभग 150 से अधिक प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

Company Name Right Concept Marketing (RCM)
CIN U18108UJ1988PTC004383
Established 1988
Founder & Director Tilok Chand Chhabra, Karun Jain Kachhara
Products Personal Care, Home Care, FMCG
Head Office Bhilwara, Rajasthan
Website www.rcmbusiness.com
Email info@rcmbusiness.com

संपर्क – 

  • फोन :- +91 01482352000
  • ई-मेल :- info@rcmbusiness.com
  • वेबसाइट :- www.rcmbusiness.com

(9) AVON Beauty Product India Pvt. Ltd 

इस कंपनी की शुरुआत 1997में हुई थी और यह भी एक Direct Selling या Network Marketing Company हैं और इस कम्पनी के अंतर्गत परफ्यूम, कॉस्मैटिक और टॉयलेट इत्यादि जैसे प्रोडक्ट्स हैं।

यह एक गैर-सूचीबद्ध प्राइवेट Network Marketing Company है। इसके डायरेक्टर पंकज भटनागर और जयंत विजय कापरे हैं। Avon कंपनी के लगभग 200 से अधिक प्रोडक्ट्स मौजूद हैं।

Company Name AVON
CIN U36992MH1997PTC106816
Established 1997
Founder & Director David H. McConnell
Products MakeUp, Bath, Body Care, Skin Care, Fragrance, Fashion
Head Office UK
Website www.avon.com
Email customercare.india@avon.com

संपर्क –

  • फोन :- 8005002866
  • वेबसाइट :- www.avon.com

(10) Asclepius Wellness Pvt. Ltd.

AWPL की स्थापना 2014 में हुई। इसके अंतर्गत Healthcare, दैनिक उत्पाद, ब्यूटी केयर, हेयर केयर, ओरल रेंज और कृषि से संबंधित बहुत से प्रोडक्ट्स आते हैं।

AWPL के डायरेक्टर संजीव कुमार और मम चंद रायपुरिया ने इसकी स्थापना भारत के नई दिल्ली में कि।

Company Name Asclepius Wellness Pvt. Ltd.
CIN U51909DL2014PTC272296
Established 2014
Founder & Director Sanjeev Kumar, Chand Raipuriya, Amit Kumar
Products Beauty Care, Skin Care, Make Up, Fragrance, Bath, Hair, Wellness
Head Office New Delhi
Website www.asclepiuswellness.com
Email acct.aslepius@gmail.com
 

निष्कर्ष :- मैं आशा करता हूँ कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से Top 10 Networking Marketing Companies के बारे में जानकारी मिली होगी। अगर आपको लगता है कि कुछ कंपनी के बारे में नहीं बताया गया हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और Network Marketing Companies के बारे में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं।

Other than These Top 10 Network Marketing Companies in India 2022

  • Herbal Life
  • DXN
  • 4Lite
  • QNET
  • Win Natural International Pvt. Ltd.
  • Unicity International
  • Tupper Ware
  • Biosash
  • WinFinith
  • Tiens
  • Naswiz Retail
  • Glaze India Pvt. Ltd.
SHARE THIS POST IF IT ADDING SOME VALUE INTO YOUR KNOWLEDGE .....
MOHIT KUMAR

MOHIT KUMAR

मेरा नाम मोहित कुमार है | मै इस website के माध्यम से आपको SAFE SHOP के बारे में सारी जानकारी देता रहूँगा | अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप mohit12121212kumar@gmail.com पर सन्देश भेज सकते है |

Articles: 44