Safe Shop Ultra Business Plan in Hindi 2020 | सेफ शॉप अल्ट्रा बिज़नस प्लान हिंदी में |

 हेल्लो दोस्तों , 

आज मै इस पोस्ट में आपको सेफ शॉप Ultra Business Plan  के बारे में बताने जा रहा हु | आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढियेगा | मै आपको सेफ शॉप Ultra Business Plan के बारे में बताने में अपनी पूरी कोशिश करूँगा |

 सेफ शॉप कंपनी में बहुत सारे ब्रांड्स जुड़कर अपने प्रोडक्ट का सेल करती है |  LARANYA LAVANYA , ZENO , MIA KASA , ZIBALDI और बहुत सारे ब्रांड्स सेफ शॉप से जुड़े है |  

  

 

 
और इतने ब्रांड्स है |
 
 
 

इन सारे ब्रांड्स के प्रोडक्ट बाज़ार में उपलब्ध होते है | आप अक्सर अपनी जरुरत का सामान किसी RETAIL SHOP या किसी FACTORY से रोजाना खरीदते है | लेकिन बाज़ार से सामान खरीदने के बदले आपको दुकानदार पैसे कमाने का कोई रास्ता नहीं देता है | आप जिस प्रोडक्ट का मूल्य देंगे वह, प्रोडक्ट आपको प्राप्त होगा | 

 
    लेकिन अगर आप कोई भी अपनी जरुरत का प्रोडक्ट सेफ शॉप कंपनी से खरीदते है तो आपको सेफ शॉप कंपनी पैसे कमाने का रास्ता देती है | जिस रस्ते पर काम करके आप अमीर बन सकते है |

 
 
 

जैसे ही आप सेफ शॉप कंपनी से कोई प्रोडक्ट खरीदते  है तो आपको सेफ शॉप कंपनी एक LOGID और PASSWORD देती है | जिसकी मदद से आप सेफ शॉप कंपनी का हर एक प्रोडक्ट आप किसी दुसरे को बेच सकते है |  सेफ शॉप कंपनी में पैसा कामने के लिए आपको इस सिस्टम में मात्र 2 लोगो को सेफ शॉप कंपनी का कोई प्रोडक्ट बेचकर जोड़ना होगा | यह 2 लोग आपकी टीम की सुरुवात  करेंगे | 

 
 
 
1BV = 2.5 रूपये ( PAIR इनकम )
1BV = 1 रूपये ( डायरेक्ट रेफरेंस इनकम )
 
आप LEFT साइड में  200BV का पहला सेल करते है तो डायरेक्ट रेफरेंस इनकम 200 रुपये 
आप RIGHT साइड में 200BV का दूसरा सेल करते है तो डायरेक्ट रेफरेंस इनकम 200 रुपये  
 और इसके साथ आपका एक PAIR भी पूरा हो जाता है , जिससे आपकी इनकम 1000 रुपये
मात्र 2 डायरेक्ट सेल करने से आप 1400 रुपये कमाते है और टीम इनकम के लिए क्वालीफाई करते है | 
 
    आपके पास मात्र 2 ही फ्रंट लाइन है | अगर आप कोई अन्य सेल करते है तो आप अपनी टीम के निचे डाल सकते है | इससे टीम वर्क की भावना आती है | 
 
 
अब टीम इनकम के बारे में विस्तार से जानते है ? आप सेफ शॉप बिज़नस शुरू  करने के बाद पहले सप्ताह में अपने लेफ्ट एयर राईट एक – एक सेल करते है तो यह 1: 1 में आपका पहला PAIR बनता है और आपकी 1400 रुपये की इनकम होती है | 
 
अब यदि अगले सप्ताह A और B भी अपने दोनों लाइन में 200BV – 200BV का  सेल करते है और आप अपना एक – एक PAIR पूरा करते है तो A और B दोनों 1400 रुपये कमाते है और आपकी लेफ्ट लाइन में एक PAIR और RIGHT लाइन में एक PAIR बनने से आपके कुल 2 PAIR होते है और आप पूरा 2400 रुपये कमाते है | जैसा की आप दी गयी चित्र में देख सकते है | 
अब यदि अगले सप्ताह में C , D , E , और F जिन चार लोगो ने बिज़नस सुरु किया था , अपने LEFT और  RIGHT में 200BV – 200BV का सेल्स करके बिज़नस के लिए क्वालीफाई करते है तो ,
 
C कमाता है = 1400 रुपये 
D कमाता है = 1400 रुपये 
E कमाता है = 1400 रूपये 
F कमाता है = 1400 रुपये 
 
और इन्ही नयी सेल्स पर A के भी 2 PAIR पुरे होते है और वह 2000 रूपये कमाता है |
B के भी 2 PAIR पुरे होते है और यह भी 2000 रूपये कमाता है |
और आपकी टीम में 2 PAIR LEFT में और 2 PAIR RIGHT में होने से कुल 4 PAIR बनते है और आप 4000 रुपये कमाते है | 
धीरे – धीरे  टीम इसी तरह विस्तार करेगी तो एक सप्ताह ऐसा भी आएगा जब आपकी LEFT SIDE से 200BV के 100 सेल और RIGHT साइड से 200BV के 100 सेल होंगी तो एक ही सप्ताह में आपके 100 PAIR पुरे हो जायेंगे और आपकी 1,00,000 रुपये की आमदनी आएगी | 
 
आपकी जानकारी के लिए एक बात जानना जरुरी है की यदि आपके द्वारा सुरु की गयी 2 फ्रंट लाइन में से कोई एक व्यक्ति बहुत तेज काम करता है और दूसरा धीमी गति से काम करता है तो आपकी कोई सेल ख़राब नहीं होगी या कोई नुकसान नहीं होगा  | 
 

 

 
 
जैसा की आप इस चित्र में देख रहे है की A ने बहुत जल्दी अपनी 200BV का 100 सेल कर ली और B अभी एक भी सेल नहीं कर पाया है तो भी आपको 1:1 के हिसाब से एक PAIR का 1000 रुपये मिल जायेंगे और लेफ्ट लाइन में 99 सेल BALANCE के रूप में बची रहेंगी | जिसे आप कभी भी अपनी LOGID के द्वारा https://www.safeshopindia.com/ पर चेक कर सकते है | 
 
यह 99 सेल आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते है | इस स्थिति में अगर अगले सप्ताह में B ने अपनी एक सेल करता है तो आपकी लेफ्ट लाइन के 99 सेल के BALANCE में से एक सेल इस्तेमाल करके आपका 1 PAIR बन जायेगा और आपका 1000 रुपये की इनकम बन जाएगी | अब आपका BALANCE घटकर 200BV का 98 सेल रह जायेगा | अगर फिर B ने या B की टीम ने 200BV की 5 सेल होती है तो लेफ्ट साइड 98 बैलेंस में से 5 सेल और इस्तेमाल करके आपकी  5000 रूपये की इनकम हो जाएगी और 93 बैलेंस रह जायेगा | यानि अगर आपकी एक लाइन बहुत तेज़ी से चलती है और उसमे बैलेंस आता है तो भी उस बैलेंस का फायदा अपनी दूसरी लाइन में सेल डालकर कभी भी उठा सकते है | 
 
 
अब मै आपको सेफ शॉप बिज़नस के बारे में और जानकारी देते है | 
आप सेफ शॉप बिज़नस से टीम बनाकर आप लाखो रुपये हर महीने कमा  सकते है | उसके लिए आपको विशेष रूप से इन चीजों पर ध्यान देना होगा आपके नेटवर्क में DUPLICATION सही तरीके से हो | यानि हर व्यक्ति कम से कम 200BV का 2 सेल्स जरुर करे | 
ऐसा करने के लिए आपको हर नए व्यक्ति को प्रेरित करना होगा | सेफ शॉप  बिज़नस में टीम इनकम क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 2 डायरेक्ट सेल्स करनी पड़ती है जो यह काम हर किसी के करने के लिए बहुत आसान है भी है अगर वह ऐसा करने में 1 महीने का समय भी लेता है तो आप सेफ शॉप बिज़नस में बहुत इनकम कमा सकते है | 
अगर आपने जनवरी महीने इस सेफ शॉप बिज़नस को सुरु किया और आपने एक महीने में 200BV का 1 सेल लेफ्ट साइड और 1 सेल राईट में 2 सेल्स किया और उन दोनों लोगो ने भी एक महीने में 200BV का  2 – 2 सेल्स किया तो आपका बिज़नस कुछ इस तरह से बढेगा | 
 
 
ऊपर दिए गए टेबल में आप पहले महीने  2 सेल करते  है , 200BV LEFT और 200BV RIGHT में करते है तो आपका 1 महीने का TOTAL 400BV होता है | अगर इसी तरह हर एक व्यक्ति 1- 1 महीने का समय लेकर अपने LEFT साइड में 200BV और RIGHT साइड 200BV का सेल्स करता है तो  एक वर्ष में आपकी टीम में 8190 लोग जुड़ते है यानि 1638000BV सेल्स होता है | जैसा की मैंने पहले ही बता दिया की 1BV = 2.5 रुपये होता है | इसके हिसाब से आप 1 वर्ष में 16,38,000BV*2.5 = 40,95,000 रुपये कमाते है | 
 
यानि महीने में आपकी आय 341000 रुपये होगी | इस आय को बढाकर आप अपनी LOGID पर 2,00,000 प्रति सप्ताह कर सकते है | आप जरा सोचिये की अगर आप हर सप्ताह 200000 कमाना सुरु कर देंगे तो आपको अपने जीवन में कभी आर्थिक सस्म्स्ययो का सामना नहीं करना पड़ेगा | 
यह नेटवर्क आपको सिर्फ एक बार बनाना है और सारी ज़िन्दगी इस नेटवर्क से पैसा आएगा |  
 
 

सेफ शॉप अल्ट्रा  बिज़नस प्लान  

 
सेफ शॉप अल्ट्रा बिज़नस प्लान के अन्दर सेफ शॉप कंपनी  आपको  पैसे कमाने का 3 ग्रुप देती  है | BLUE ग्रुप  , AMBER ग्रुप  , PURPLE ग्रुप  . BLUE ग्रुप  आपका मुख्य ग्रुप  है | BLUE ग्रुप में आप पहले जैसे काम करते थे ,  BLUE ग्रुप  में उसी तरह आपको काम करना है | 
 
 
और BLUE ग्रुप  में आपको उसी तरह आमदनी भी होगी | जिस तरह आप कमाते थे | परन्तु सेफ शॉप कंपनी ने आपको AMBER ग्रुप और PURPLE ग्रुप  और ज्यादा कमाने के लिए दिया है | इन दोनों ग्रुप  में भी आप काम करके पैसा कमा सकते है | 
 
 
ऊपर दिए गये चित्र  में आप जैसा देख पा  रहे है की हम एक ग्रुप  की टीम इनकम CAPPING बराबर  है | हर  ग्रुप की टीम CAPPING इनकम 2,00,000 रुपये है | जैसा की आप BLUE ग्रुप  में देख रहे है, BLUE ग्रुप  की इनकम 2,35,000 रुपये है , मगर आपको सिर्फ 2,00,000 ही मिलेंगे | AMBER ग्रुप  में 2,20,000 रुपये की इनकम हुई है , मगर आपको 2,00,000 रुपये ही मिलेंगे | PURPLE ग्रुप  में 2,10,000 की इनकम हुई है , मगर आपको सिर्फ 2,00,000 ही मिलेंगे | आप यही सोच रहे है की मुझे सिर्फ 2,00,000 ही क्यों मिल रहे है , क्यूंकि यह भारत सरकार की एक GUIDLINE है | 
 
AMBER ग्रुप की खास बात यह है की आप जितना पैसा AMBER ग्रुप  में कमाएंगे  है , उसका 20% अधिक मिलेगा | AMBER ग्रुप  के CAPPING के हिसाब से आप AMBER ग्रुप  में आप 2,40,000 रुपये कमाएंगे | 
 
PURPLE ग्रुप की खास बात यह है की आप जितना पैसा PURPLE ग्रुप  में कमाएंगे  है , उसका 30% अधिक मिलेगा | AMBER ग्रुप  के CAPPING के हिसाब से आप AMBER ग्रुप  में आप 2,60,000 रुपये कमाएंगे | 
 
सेफ शॉप अल्ट्रा बिज़नस प्लान में आप टीम बिज़नस CAPPING इनकम से 7,00,000 रुपये प्रति सप्ताह कमा सकते है | 
 
सेफ शॉप कंपनी में कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स है जिनका आप उपयोग  अपनी दैनिक जीवन  में करते है  | आप उन सारे प्रोडक्ट्स को बाहर के बाज़ार से न लेकर , सेफ शॉप कंपनी से लेते है तो आपको सामान खरीदने पर भी आप  पैसा कमा सकते है | 
 
 
अगर आप या आपके टीम के लोग अपनी जरुरत का समान सेफ शॉप कंपनी से पुनः खरीदारी करते है तो सेफ शॉप कंपनी पुनः खरीददारी करने पर भी पैसा देती है  | ऊपर दिए गए चित्र में आप देख रहे है की पुनः खरीददारी करने पर BLUE ग्रुप  से 2,00,000 , AMBER ग्रुप  से 2,00,000 और PURPLE ग्रुप  से 2,00,000 की CAPPING कमा सकते है | 
लेकिन पुनः खरीदारी करने पर AMBER और PURPLE ग्रुप  में 20% और 30% का पैसा नहीं मिलेगा | 
इस तरह आप पुनः खरीदारी करके या अपने टीम से पुनः खरीददारी करवा के 6,00,000 प्रति सप्ताह कमा सकते है | 

 

TEAM BUSINESS CAPPING INCOME = 7,00,000 प्रति सप्ताह 
 
TEAM REPURCHASE CAPPING INCOME = 6,00,000 प्रति सप्ताह 
 
TOTAL CAPPING INCOME = 13,00,000 प्रति सप्ताह 
 
सेफ शॉप अल्ट्रा  बिज़नस प्लान से आप 13 लाख रुपये सप्ताह , 52 लाख रूपये महिना और एक वर्ष का 6 करोड़ 76 लाख रुपये कमा सकते है |  
 
 
मै उम्मीद करता हु की आपने इस पोस्ट को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा | इस पोस्ट को पढने से आप सेफ शॉप अल्ट्रा बिज़नस प्लान को अच्छी तरीके से समझ गए होंगे | अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप comment box में या email id – mohit12121212kumar@gmail.com पर मेल कर सकते है | धन्यवाद !
 
SHARE THIS POST IF IT ADDING SOME VALUE INTO YOUR KNOWLEDGE .....
MOHIT KUMAR

MOHIT KUMAR

मेरा नाम मोहित कुमार है | मै इस website के माध्यम से आपको SAFE SHOP के बारे में सारी जानकारी देता रहूँगा | अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप mohit12121212kumar@gmail.com पर सन्देश भेज सकते है |

Articles: 44

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *