हेल्लो दोस्तों आज मै इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हु की आप सेफ शॉप में अपना और अपने किसी भी एसोसिएट का E-icard कैसे बना सकते है तो इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |

दोस्तों जैसा आप जानते होने की सेफ शॉप कंपनी हर साल अपने आप को नए रूप में परिवर्तित करती रहती है | जिससे सेफ शॉप के हर एसोसिएट को काम करने में आसानी हो | सेफ शॉप कंपनी में अपने ऑफिसियल वेबसाइट में कुछ नए बदलाव करती रहती है | जिससे हर सेफ शॉप एसोसिएट के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल करना आसान हो जाता है |
सेफ शॉप में E-icard कैसे बनाये ?
दोस्तों मै आपकी जानकारी के लिए बता दू की सेफ शॉप कंपनी में icard बनाने का प्रक्रिया कुछ अलग तरीके से था | सबसे पहले आपको सेफ शॉप कंपनी जाना पड़ता था | वहा जाने के बाद सेफ शॉप कंपनी ने एक अलग icard बनाने का ऑफिस था | उसमे आपको अपने साथ अपना या जिनका भी icard बनवाना होता था , उनका पण कार्ड और फोटो लेकर जाना पड़ता था | फिर उसके बाद आपको एक फॉर्म भरना पड़ता था | उस फॉर्म में आपका नाम , log id , पता इत्यादि भरना पड़ता था | फिर उसके बाद उसको जमा करने के बाद आपका icard बनता था |
लेकिन इस बदलते युग के अंतर्गत अब ज्यादातर चीज़े ऑनलाइन हो गयी है | अब आपको सेफ शॉप कंपनी जाने की जरुरत नहीं है | अब आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से aअपना या अपने एसोसिएट का डिजिटल E-icard बना सकते है |
E-icard बनाने की प्रक्रिया -:
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर में google crome open करके सेफ शॉप की ऑफिसियल वेबसाइट www.safeshopindia.com को open करना होगा | तब आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस तरीके का पेज खुलेगा
पेज खुलने के बाद आपको कोने में बने हुए आइकॉन पर क्लिक करना होगा |
2. जैसे ही आप आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर कुछ इस तरीके का पेज खुलेगा |
पेज खुलने के बाद आपको एक log in का option दिखेगा | उस पर आपको क्लिक करना होगा | जैसे ही आप log in पर क्लिक करेंगे |
3. जब आप log in पर क्लिक करेंगे | आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस तरीके का पेज खुलेगा |
पेज खुलने के बाद आपको सामने दिए हुए बॉक्स में अपना या जिसका E-icard बनाना है | उसका log id और password डालकर submit पर क्लिक करना होगा |
4. जैसे ही आप submit पर क्लिक करेंगे | आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस तरीके का पेज खुलेगा |
पेज खुलने के बाद आपको click here to view your E-icard वाले option पर क्लिक करना होगा |
5. click here to view your E-icard वाले option पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस तरीके का पेज खुलेगा |
पेज खुलने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक icard की तरह बना हुआ shape दिखेगा | जिसमे आपका नाम, DSA Level , Log id और आपका पता लिखा होगा |
इस icard के अन्दर click here to upload का एक option दिया होगा | जिससे आप अपने E-icard में अपना फोटो लगा सकते है |
E-icard में अपना फोटो लगाने के लिए click here to upload वाले option पर क्लिक करना होगा |
6. जैसे ही आप click here to upload वाले option पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस तरीके का पेज खुलेगा |
पेज खुलने के बाद आपको दिए गए बॉक्स में अपना कोई एक document सेलेक्ट करना होगा | जैसे – आधार card , पैन card ,ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर id सेलेक्ट करना होगा | दुसरे बॉक्स में जो भी आपने document सेलेक्ट किया है उसका फोटो अपलोड करना होगा | तीसरे बॉक्स में आपको अपना फोटो उपलोड करना होगा |
सारा बॉक्स भरने के बाद आपको submit पर क्लिक करना होगा |
7. जैसे ही आप submit पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस तरीके का पेज खुलेगा |
इस पेज में आपका फोटो safe shop company में verified होने के लिए चला जायेगा और 24 या 48 घंटे के अन्दर आपका सेफ शॉप डिजिटल E-icard बन जायेगा |