SAFE SHOP FIM KYA HAI IN HINDI | सेफ शॉप FIM क्या है ?

 हेल्लो दोद्तो आज मै इस पोस्ट में आपको SAFE SHOP ( FIRST INFORMATION MEETING ) यानि FIM के बारे में बताने वाला हु | यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है | इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से और पूरा  पढियेगा |

SAFE SHOP FIM क्या है ? 

  दोस्तों जब आप किसी नए व्यक्ति को सेफ शॉप में ज्वाइन करते है तो उस व्यक्ति के लिए सेफ शॉप बिलकुल नया काम रहता है | क्यूंकि आज से पहल उस व्यक्ति ने कभी  भी डायरेक्ट सेल्लिंग का काम नहीं किया होता है | SAFE SHOP FIM में उस व्यक्ति को सेफ शॉप कंपनी में काम करने का तरीका सिखाया जाता है | 

  जैसे अगर आप कोई पौधे का बीज लगाते है और उसकी पूरी देखभाल करते है ताकि उस बीज को किसी भी प्रकार की समस्यायों का सामना न करना पड़े और वह बीज कुछ साल में बड़ा होकर एक बहुत बड़े पेड़ का आकार ले ले और जीवन भर आप उस पेड़ से लाभ ले सके | 

  ठीक इसी प्रकार से जब आप नए व्यक्ति की FIM करते है तो उस FIM में उसको सेफ शॉप कंपनी की सकारात्मक बात बताते है , सेफ शॉप कंपनी के सारे नियम के बारे में बताते है की सेफ शॉप कंपनी किस तरह काम करती है ? आप उस नए व्यक्ति को सेफ शॉप कंपनी की साड़ी जानकारी देते है ताकि वह व्यक्ति सकारात्मक सोच के साथ एक लम्बे समय तक सेफ शॉप कंपनी में काम कर सके |

   अक्सर आपने देखा होगा जब आप जब आपके साथ कोई नया व्यक्ति सेफ शॉप कंपनी को ज्वाइन करता है तो वह व्यक्ति सेफ शॉप को लेकर बहुत उत्साहित रहता  है | जब वह व्यक्ति उत्साहित हो तो वह काम करने लिए बिलकुल तैयार रहता है , लेकिन आपको उस व्यक्ति को तुरंत काम करने के लिए प्रेरित नहीं करना है , आपको उसी समय उस व्यक्ति की FIM करे | 

  उस नए व्यक्ति का वह पहला मौका होगा जब वह कोई अच्छे लीडर से कोई प्रोफेसनल बात करेगा | आपके पास यह एक ऐसा पहला मौका होगा जो आप नए व्यक्ति की दशा और दिशा दोनों बदल सकता है |  

SAFE SHOP FIM से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते :- 

1.)  जब आपके साथ कोई नया व्यक्ति जुड़ता है तो आप उसको सेफ शॉप  कंपनी के प्लान , product और सारे चीजों को प्रमोट करना सुरु कर दे और जीतनी लड़ी हो सके आप उस नए व्यक्ति से meeting का दिन और समय तय कर ले | 

2.)  नए व्यक्ति को सेफ शॉप में  जुड़ने के बाद कम से कम 24 या 48 घंटे में उसका FIM हो जाना चाहिए |और अधिक से अधिक 72 घंटे के अन्दर , इससे लेट नहीं होना चाहिए | 

3.)  आप FIM meeting के लिए पूरी तरह उत्साहित रहे क्यूंकि आप अपने नए एसोसिएट को एक नयी ज़िन्दगी देने जा रहे है , अगर आपकी वजह से उसकी जिंदगी बदलेगी तो आपकी ज़िन्दगी भी बिलकुल बदल जाएगी | FIM meeting के पूरी तैयारी से जाए | 

4.)  नए व्यक्ति FIM के लिए आप अपने साथ ACTIVE UPLINE और 1 या 2 DOWNLINE को लेकर जाए | FIM में ज्यादा भीड़ नहीं होनी चाहिए | 

5.)  आपके FIM का समय 30 से 40 मिनट का होना चाहिए | इतने समय में आप अपने एसोसिएट को सेफ शॉप कंपनी की सारी अच्छी चीजों के बताने का प्रयास करे | बिना वजह के FIM meeting को लम्बा न करे | 

6.)  आप जब भी अपने एसोसिएट का FIM  करे तो आपका यह प्रयास होना चाहिए की उसके घर पे FIM meeting हो , क्यूंकि घर का माहौल शांत रहता है और नया व्यक्ति अपने घर में सुरक्षित महसूस करता है | 

SAFE SHOP FIM में आप कौन – कौन सी बात करे :-

    सबसे पहले आप अपने नए एसोसिएट का अभिवादन करे और अपना और अपने लीडर और अपने DOWNLINE का परिचय उससे कराये | जब FIM सुरु हो जाए तो अपने नए व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दे | उसकी बाते सुनकर ही आप उसकी साड़ी इच्छाओ और समस्यायों का का अंदाज़ा लगा सकते है और उस meeting को दिशा दे पाएंगे | 

  SAFE SHOP FIM में आपको सेफ शॉप कंपनी क्या है ? सेफ शॉप कितनी बड़ी OPPORTUNITY है | सेफ शॉप कंपनी आपको भविष्य में क्या दे सकता है ? सेफ शॉप कम्पनी कितने वर्षो से काम कर रही है ? सेफ शॉप कंपनी में कितने प्रोडक्ट्स है ? सेफ शॉप कितने ब्रांड्स के साथ काम करती है ? सेफ शॉप कंपनी में कितने लोग जुड़े है ? इन सारी बातो को आपको विस्तार से बताना पड़ेगा |

   सेफ शॉप कंपनी के सिस्टम के बारे में विस्तार से बताये | उन्हें समझाने का प्रयास करे की किस तरीके से इस सिस्टम से जुड़कर बिज़नस करना आसान होगा | आपको किस तरीके से सपोर्ट लेना है | आपका एक ही लक्ष्य होना चाहिए | जिस पर आप काम करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके |

   आप अपने नए एसोसिएट के सामने सेफ शॉप कंपनी के बिज़नस टूल्स का PRAMOTION करे | आप उसे यह बताये की इस टूल्स की मदद से आप बहुत बड़ा बिज़नस कर सकते है | आप इस बात का हमेसा ध्यान रखे की यही वह समय है जब हम अपने एसोसिएट को सेफ शॉप कंपनी की सही जानकारी देकर हमेसा के लिए सिस्टम में डालकर उसकी ज़िन्दगी बदल सके | आप अपने नए एसोसिएट को सेफ शॉप कंपनी का बिज़नस टूल्स लेने के लिए जरुर प्रेरित करे | 

लेकिन ज्यादातर लोग बिज़नस टूल्स का PRAMOTION यह सोचकर नहीं करते है की अभी – अभी तो आपका एसोसिएट बिज़नस ज्वाइन करने के लिए product का पैसा दिया है | अब बेवजह खर्चा क्यों करना ? लेकिन यह छोटी सी बात बहुत बड़ा फर्क पैदा कर सकती है और आपका एसोसिएट कभी भी बिज़नस करना नहीं सिख पायेगा | 

    आप अपने एसोसिएट को साप्ताहिक meeting अटेंड करने के लिए हमेसा प्रेरित करे और आप उसको बताये की आप किस तरह साप्ताहिक meeting का फायदा ले सकते है | साथ ही साथ अगर सेफ शॉप कंपनी का कोई बड़ा सेमिनार हो तो तो उसके लिए भी आप भरपूर प्रेरित करे | जैसे – SUCCESS DAY , PRODUCT TRAINING ,BOOT CAMP इत्यादि | 

    आप अपने नए एसोसिएट को यह जरुर बताये  की सेफ शॉप कंपनी समय – समय पर टारगेट देती रहती है | जैसे – मोबाइल , विदेश यात्रा इत्यादि टारगेट | यदि इस तरीके का कोई टारगेट चल रहा है तो आप अपने नए एसोसिएट को जितने के लिए प्रेरित करे | 

    SAFE SHOP FIM के दौरान आप अपने नए एसोसिएट को SAFE SHOP 8 STEP TRAINING के बारे में अवश्य बताये |  

   मै उम्मीद करता हु की आपने यह पोस्ट पुरे ध्यान से पढ़ा होगा और आप सेफ शॉप FIM की जानकारी अच्छे से मिली होगी | अगर आपके मन में SAFE SHOP FIM को  लेकर किसी भी तरह का सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में MSG कर सकते है | 

SHARE THIS POST IF IT ADDING SOME VALUE INTO YOUR KNOWLEDGE .....
MOHIT KUMAR

MOHIT KUMAR

मेरा नाम मोहित कुमार है | मै इस website के माध्यम से आपको SAFE SHOP के बारे में सारी जानकारी देता रहूँगा | अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप mohit12121212kumar@gmail.com पर सन्देश भेज सकते है |

Articles: 44

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *