हेल्लो दोस्तों आज मै इस पोस्ट में आपको safe shop disclaimer हिंदी में बताने जा रहा हु | हर व्यक्ति को safe shop disclaimer को जानना अनिवार्य है क्यूंकि जब कोई व्यक्ति सेफ शॉप से जुड़े या वह व्यक्ति सेफ शॉप से जुड़ा हो तो उसको सेफ शॉप के प्रति किसी भी प्रकार का संदेह न हो |
Safe Shop Disclaimer In Hindi
www.safeshopindia.com वेबसाइट के बारे में जानने से पहले हम आम जनता को यह सूचित करना चाहते है कि सेफ शॉप कंपनी किसी भी प्रकार की निवेश योजनाओ जैसे वित्तीय निवेश तथा चिट फण्ड के किसी भी कार्य मे लिप्त नही है और न ही किसी भी प्रकार की वित्तीय योजना चला रही है । हमारी कंपनी डायरेक्ट सैलर होने के लिए पंजीकरण /जोड़ने हेतु किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नही लेती है।
हम आम जनता को फिर से बताना चाहते है कि safe shop कंपनी डायरेक्ट सैलिंग के व्यापार में अपने डायरेक्ट सेलर के माध्यम से डायरेक्ट सेल्लिंग और अन्य व्यपारिक गतिविधियों ( जैसा कंपनी के मेमोरंडम ऑफ एसोसिएशन में उद्देश्य खंड में कहा गया है ) में संलग्न है ।
safe shop कंपनी उपभोक्ताओं के लिए उत्पाद की बिक्री या मार्केटिंग में कार्य मे संलग्न है , हम उपभोक्तओं को अपने उत्पाद अधिकतम खुदरा मूल्य या उससे कम पर उपलब्ध करवाने हेतु मौखिक प्रचार , विज्ञापन ,प्रदर्शन और उत्पादों के प्रदशन या पम्पलेट के वितरण का प्रयोग करते है ।
हम यह भी घोषणा करते है कि कंपनी या उसके डायरेक्ट सेलर द्वारा कोई अस्वाशन या वादा/ उत्पाद , ग्राहक द्वारा की गई खरीद के कारण किसी भी आय के रूप में नही दिया गया है हालांकि डायरेक्ट सेलर कंपनी की शर्तों और स्तिथियों के अनुसार उसके द्वारा किये गए व्यापार की मात्रा के आधार पर सेल्स इंसेंटिव का पात्र होगा , और कंपनी डायरेक्ट सेल्लिंग के संबंध में भारत सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
www.safeshopindia.com वेबसाइट में दी गयी जानकारी सामान्य उद्देश्यों के लिए है और कंपनी किसी भी डायरेक्ट सेलर के द्वारा कंपनी की तरफ के किये गए दावे/ प्रस्तुतिकरण/ प्रलोभन आदि के लिए कोई जिम्मेदारी नही लेती है । यह सूचना सेफ एंड सिक्योर ऑनलाइन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से प्रदान की गई है और इसके साथ हमारा प्रयास सभी सूचनाओ को हमेशा अद्यतन और सही रखना है । हम वेबसाइट , सूचना या उत्पादों के संबंध में पूर्णता , शुद्धता उपलब्धता के विषय मे किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नही देते है ।
safe shop कंपनी किसी भी स्थिती में किसी भी हानि के लिए किसी भी प्रकार के जिम्मेदारी नही होगी, जिसमे बिना किसी सीमा के अप्रत्यक्ष या नुकसान सम्मिलित है या कोई भी नुकसान या क्षति जो इस वेबसाइट के प्रयोग के संबंध में हो सकती है ।
हालांकि इस वेबसाइट के माध्यम से आप कई अन्य वेबसाइट से भी जुड़ सकते है , जो सेफ एंड सिक्योर ऑनलाइन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नियंत्रण के अंतर्गत नही है , और हमारा कोई भी नियंत्रण इन साइट के प्रवित्ति , विषयवस्तु या उपलब्धता पर नही है , इन लिंक को शामिल करने का अर्थ यह नही है कि हमने उनमे व्यक्त विचारो का समर्थन किया है और सेफ शॉप कंपनी उनकी किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नही लेती है ।
इस वेबसाइट को सुगम तरीके से संचालित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है और किया जाएगा । हालांकि , सेफ शॉप कंपनी किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नही है यदि वेबसाइट स्थायी रूप से तकनीकी कारणों के अनुपलब्ध हो जाती है , जो हमारे नियंत्रण से बाहर है।
कंपनी बिना किसी प्रकार के नोटिस के मुताबिक कीमत को बदलने का अधिकार सुरक्षित रखती है । वेबसाइट और ब्रोसर पर प्रदर्शित उत्पाद , डिज़ाइनर द्वारा तैयार किये गए कलात्मक दृश्य के कारण मूल उत्पाद के साथ भिन्न हो सकते है ।
नोट-:
कंपनी के प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए खरीददार को शपथ पत्र निष्पादन करना अनिवार्य है, और उसकी प्रतिलिपी आई डी प्रूफ की कॉपी हस्ताक्षर सहित कंपनी में भेजनी होगी । इसका उलंघन करने पर कंपनी इसके परिणाम के लिए जिम्मेंदार नही होगी ।
मै आशा करता हु की आप इस पोस्ट को पढ़कर safe shop DISCLAIMER अच्छे से समझ गए होंगे |