हेल्लो दोस्तों आज मै इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हु की network marketing क्या है ? इस network marketing की सच्चाई | लोगो के मन में क्या विचार आते है network marketing को लेकर | इस पोस्ट मै आपकी हर तरीके से मदद करूँगा network marketing को समझाने में अतः आपसे अनुरोध है की आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े |
Network Marketing
Network Marketing का मतलब यह है की अगर हम कोई भी कार्य लोगो का एक Team बनाकर करते है तो वह कार्य जल्दी तथा आसानी से हो जाता है | NET – का मतलब “जाल” होता है और WORKING- का मतलब काम होता है | अगर आप किसी भी व्यवसाय का एक जाल तैयार करके कार्य कर रहे है तो आप अपनी ज़िन्दगी में जल्दी सफल हो सकते है |
Network Marketing यह कोई बिलकुल नया काम नहीं है | यह कार्य बहुत सदियों से चला आ रहा है | अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की यह network marketing का कार्य सदियों से कैसे चला आ रहा है तो आपकी जानकारी के लिए मै बता दु दुनिया का हर एक इंसान किसी न किसी चीज़ या वस्तु को जरुर पसंद होता है |
जैसे यदि आपको कोई Movie अच्छी लगाती है तो आप उस movie की तारीफ अपने दोस्तों , रिश्तेदारों या जिनको आप जानते है उनसे उस movie की बात जरुर करते है | अगर आप बीमार हो जाते है और आप अपना इलाज़ जिस डॉक्टर से कराते और आपका स्वास्थ्य उस डॉक्टर की दावा से ठीक हो जाता है तो आप उस डॉक्टर की सराहना अपने जान पहचान वालो से जरुर करते है की अगर आप बीमार हो जाए तो उस डॉक्टर के पास जरुर जाइएगा | मेरा वादा है आप उनकी दवाई से जल्द ही स्वास्थ्य हो जायेंगे |
लगभग आप इस तरह का कार्य आप दिन भर में कई बार करते है | हर किसी चीज़ के बारे में अच्छा या बुरा अपने लोगो को जरुर बताते है |
ठीक network marketing प्रणाली इसी तरह कार्य करती है परन्तु इस कार्य में आपको एक network marketing company से जुड़कर उस company का डिस्ट्रीब्यूटर बनना पड़ेगा | इस network marketing प्रणाली में यदि आप किसी अन्य व्यक्ति को अपनी सलाह से company का कोई उत्पाद बेचते है या वह नया व्यक्ति आपसे प्रभावित होकर company से जुड़ता है तो आपकी आय निश्चित होगी | अगर आप यही सलाह या जोड़ने वाला कार्य को आप एक लक्ष्य बनाकर करे तो यह network marketing व्यापार आपको ढेर सारा आय देने में सक्षम है |
अब आपके मन एक सवाल आ रहा होगा की इस network marketing प्रणाली में लोगो को एक दुसरे से साथ जोड़ना पड़ेगा या मुझको company का कोई सामान बेचना पड़ेगा तब ही मुझे आय प्राप्त होगी | जैसा की आपकी जानकारी के लिए आपको बता दु की इस दुनिया का हर एक इंसान कही न कही किसी न किसी चीज़ से जुडा है |जैसे – FACEBOOK , INSTAGRAM , TWITTER , AMAZON , FLIPKART , WHATSAPP यहाँ तक की एक दूकानदार अपने ग्राहक से जुड़ा है , एक डॉक्टर अपने मरीज से जुड़ा है , एक शिक्षक अपने बिद्यार्थी से जुड़ा है , ऐसे बहुत सारे लोग एक दुसरे से जुड़े हुए है | इस बात का एक ही अर्थ निकलता है की हम किसी भी व्यक्ति को किसी network marketing company में जोड़कर आप अपनी आय प्राप्त कर सकते है |
इसलिए अगर आपको किसी भी व्यक्ति को किसी network marketing company में जोड़ने में शर्म आ रही है या आपको डर लग रहा है की पता नहीं जोड़ने के बाद आगे क्या होगा तो आप अपनी जीवन में कभी तरक्की नहीं कर पाएंगे और आप न जाने कितने लोगो को न जोड़कर आप उनकी तरक्की में रोड़ा बन रहे है |
NETWORK MARKETING प्रणाली कैसे काम करती है ?
आज के इस बदलते युग में ज्यादातर brands कंपनिया अपने ग्राहकों से डायरेक्ट संपर्क बनाना चाहती है | जिससे उन ग्राहकों से सारी brands कंपनियों को अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त हो सके |
जैसा की आप जानते है की आम बाज़ार की प्रणाली कुछ इस तरह कार्य कराती है |
COMPANY(30%) – ADVERTISEMENT(40) – AGENT(5%) – DISTRIBUTOR(5%) – RETAILER(20%) – CUSTOMER(100%)
यही प्रणाली आम बाज़ार में होती है | जिसमे कोई company एक product बनाती है | उस product को बनाने में लगभग 30% का पूरा खर्च आता है फिर वह company उस product का 40% हिस्से को विज्ञापन करने में खर्च आता है जैसा की मै आपको बता दु की जब तक किसी भी product का विज्ञापन नहीं होगा तब तक वह product आम जनता को ज्ञात नहीं होगा | जैसा आप जानते है की 1 रुपये NAVRATAN OIL का विज्ञापन महानायक अमिताभ बच्चन करते है क्यूंकि उनका NAVARATAN company में agreement हुआ रहता है इसलिए उनको सिर्फ विज्ञापन का पैसा उनको मिलता है और हम और आप जैसे जैसे आम लोग जब तक NAVARATAN OIL बाज़ार से खरीदते रहेंगे तब तक उसनके पास पैसा जायेगा |
उस product का 5% AGENT का होता है जो उस products को company से DISTRIBUTOR को पहुंचता है | उस product का 5% मुनाफा DISTRIBUTOR लेता है जो उस products को RETAILER को पहुंचता है और RETAILER उस products पर 20% का मुनाफा रखकर ग्राहकों को बेचता है | इस पूरी प्रक्रिया में ग्राहक को वह product महंगा पड़ता है | इस पूरी प्रणाली को आम बाज़ार प्रणाली कहते है |
Network Marketing प्रणाली
इस व्यवसाय में company एक या एक से अधिक product बनाती है या फिर किसी अन्य company के product को अपने company से जोड़ लेते है | जब कोई ग्राहक कोई भी products network marketing company से खरीदता है तो उस ग्राहक को डायरेक्ट company से मिलता है न की कोई रिटेलर या न तो कोई distributor उस product को उस ग्राहक को उपलब्ध कराता है |
NETWORK MARKETING COMPANY – DIRECT SELLER – CUSTOMER
जो ग्राहक network marketing company से product खरीदता है तो वह उस company में एक direct seller एजेंट बन जाता है | जब वह डायरेक्ट seller एजेंट किसी अन्य व्यक्ति को कोई भी product बेचता है या तो उस ग्राहक को company में जोड़ता है तो उस direct seller को network marketing company की तरफ से आय प्राप्त होती है | अब इसी प्रकार से एक चेन system तैयार हो जाता है जो आगे लगातार बढ़ता चला जाता है | जैसे – जैसे यह चेन system आगे बढ़ता चला जायेगा उसका लाभ सभी लोगो को मिलता चला जायेगा |
इस पूरी प्रक्रिया को network marketing प्रणाली कहते है |
मै आपसे यही उम्मीद करता हु की आप यह पोस्ट पूरा पढ़े होंगे जिससे आपको network marketing के बारे में जानकारी मिली होगी | अगर आपको किसी भी प्रकार का प्रश्न हो आप मुझे comment box में अपना प्रश्न पुच सकते है या फिर मेरे email id – mohit12121212kumar@gmail.com पर मेल कर सकते है | धन्यवाद !