4 Ways To Succeed In The Safe Shop Company

 हेल्लो दोस्तों अज मै इस पोस्ट के माध्यम से आपको 4 रास्ते बताने वाला हु, जिससे आप सेफ शॉप कंपनी में सफल हो सकते है | इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा और ध्यानपूर्वक पढियेगा | यह पोस्ट आपके लिए बहुत जरुरी होने वाला है | 

ENGLISH में एक word है | PATH ! आज मै PATH word के माध्यम से आपको 4 रास्ते बताऊंगा | जिससे आपकी सफलता सेफ शॉप कंपनी में सुनिश्चित हो सके |

 

P = PATIENCE ( धैर्य )

A= ATTITUDE ( नजरिया )

T= TEACHABILITY ( सीखने की चाहत )

H= HONESTY  ( ईमानदारी ) 

 

1.) PATIENCE ( धैर्य ) 

अगर आपको सेफ शॉप कंपनी में सफल होना है तो आपको धैर्य रखना होगा |  आपको धैर्य किन – किन बातो का रखना होगा ? सबसे पहले आपको सेफ शॉप कंपनी में काम करना बंद नहीं करना होगा , चाहे आपकी या कंपनी की परिश्थिति कैसी भी हो , आपको लगातार सेफ शॉप कंपनी में काम करते रहना है | आपको अपने और कंपनी पर पूरा विश्वास रखना होगा |  जब आप लगतार किसी नए व्यक्ति को सेफ शॉप का प्लान दिखा रहे है और कोई व्यक्ति आपके साथ नहीं जुड़ रहा है , तब भी आपको अपने अन्दर धैर्य रखना होगा | 

एक सर्वे के अनुसार यह ज्ञात हुआ है की दुनिया में 100 % में से 80 % लोग आम ज़िन्दगी जी रहे है और 20 % लोग  ही अमीर की ज़िन्दगी जी रहे है | सेफ शॉप का बिज़नस प्लान चाहे कितना भी अच्छा हो, लेकिन सेफ शॉप कंपनी में नए लोगो में भी 100 लोगो में से सिर्फ 20 लोग आने का निर्णय लेंगे | जैसे – अगर आपको 1 लीटर दूध में सिर्फ 200 ग्राम ही खोवा निकलता है, खेती करने में किसान के 100% बीज नहीं उगते  है | ऐसे बहुत सारे उदहारण है |   ऐसी परिस्थिति में आपको हमेसा धैर्य रखना पड़ेगा | 

आपको सिर्फ सेफ शॉप कंपनी के सिस्टम के माध्यम से लोगो को बिज़नस प्लान दिखाते रहना है | आप इसकी बिलकुल भी चिंता न करे की कोई मेरे साथ जुड़ रहा है की नहीं क्यूंकि ऐसा कहा गया है की ” कर्म करो फल की चिंता मत करो “. आको अपने दिमाग में एक बात बैठा लेकिन है ” आया तो BEST, नहीं तो NEXT “. 

सेफ शॉप कंपनी में सफल होने के लिए एक 10:7:4:1 अनुपात चलता है | इस अनुपात के माध्यम से अगर आप 10 लोगो से संपर्क करेंगे तो केवल 7 लोग बात करेंगे और उनमे से 4 लोग  आपकी बात सुनेंगे और उनमे से केवल 1 व्यक्ति आपके साथ जुड़ सकता है या आपका प्रोडक्ट ले सकता है | 

SW5 नियम -: 

(A) SOME WILL COME ( कुछ लोग आएंगे )

(B) SOME WILL NOT COME  ( कुछ लोग नहीं आएंगे )

(C) SO  WHAT ( तो क्या फर्क पड़ता है )

(D) SOME ONE IS WAITING ( कुछ लोग इंतज़ार में है )

(E) SO START WORKING ( इसलिए काम शुरू करो )

 

2.) ATTITUDE ( नजरिया )

मै आपकी जानकारी के लिए बता दू की नजरिया 2 प्रकार का होता है | ” सकारात्मक और नकारात्मक ” | अगर आपको सेफ शॉप कंपनी में सफल होना है आपको अपना नजरिया सकारात्मक रखना होगा | अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की हम सकारात्मक नजरिया कैसे रखे ? सकारात्मक नजरिया रखने के लिए आपको बिज़नस की अच्छी – अच्छी किताबो का अध्यनन करना पड़ेगा | आपको अपने दिमाग में सेफ शॉप कंपनी को लेकर हमेसा सकारात्मक रहना पड़ेगा | अगर आपके सामने सेफ शॉप कंपनी की कोई भी व्यक्ति बुराई  कर रहा है तो आपको उस समय भी सकारत्मक होगा होगा | 

मै आपको कुछ सकारात्मक नज़रिए का उदहारण देने वाला हु | जैसे – अगर आपके सामने एक गिलास आधा पानी रखा होगा तो आपको उसको सकारात्मक नज़रिए से देखना होगा | उस आधे भरे हुए गिलास के पानी को सकारात्मक नज़रिए वाला व्यक्ति बोलेगा की गिलास आधे पानी से भरा है और नकारात्मक व्यक्ति बोलेगा की गिलास आधा खाली है | 

जैसे – जब भी किसी व्यक्ति को ट्रेन से कही की सफ़र करना होता है तो उसके लोग बोलते है जल्दी स्टेशन पर पहुचो नहीं तो ट्रेन छुट जाएगी लेकिन सकारात्मक नज़रिए के लोग बोलेंगे की जल्दी से जाईये ट्रेन आपका इंतज़ार कर रही है |  इसलिए सेफ शॉप कंपनी को लेकर हमेसा आप सकारात्मक विचार रखे | 

 

3.) TEACHABILITY ( सीखने की चाहत ) 

अगर आपको सेफ शॉप कंपनी में सफल होना है तो आपको लगातार सिखने की आवश्यकता होगी | क्यूंकि बिना सीखे कोई काम को करना मुमकिन सा हो जाता है | आपको सेफ शॉप कंपनी के हर सिस्टम को सीखन होगा | सेफ शॉप कंपनी में सीखना क्या है ? आपको सेफ शॉप कंपनी के 8 step ट्रेनिंग को सीखना होगा | सेफ शॉप कंपनी के हर सेमिनार को आपको अटेंड करना होगा | आपको सेफ शॉप कंपनी के SUCCESS DAY, BOOT CAMP इत्यादि सेमिनारो को जरुर अटेंड करना होगा | 

आपको अपने सीनियर के माध्यम से सेफ शॉप की हर छोटे से बढ़ी चीजों को सीखना होगा | अगर आप और अधिक कुछ सीखना चाहते है तो अच्छी – अच्छी बिज़नस वाली किताबो से सिख सकते है | बहुत सारे सफल log कहते है की ” बिना सीखे आप साइकिल नहीं चला सकते है और सिख के आप एक हवाई जहाज उड़ा सकते है ” | इसलिए आपको अपने अन्लदर गातार सीखने की चाह्त को हमेसा जगा के रखना चाहिए | 

4.) HONESTY ( ईमानदारी ) 

सेफ शॉप कंपनी में आपको सफल होने के लिए ईमानदार होना पड़ेगा | आपको सेफ शॉप कंपनी का काम पूरी ईमानदारी से करना होगा | आपको सेफ शॉप के काम के प्रति हमेसा ईमानदार होना पड़ेगा | आपको अपने टीम के प्रति ईमानदार होना होगा | आपको अपने UPLINE के प्रति ईमानदार होना होगा | आपको अपने आप से ईमानदार होना पड़ेगा | 

 उम्मीद करता हु की आप इस पोस्ट को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े होंगे और  आप सेफ शॉप में सफल होने के ” PATH ” word को समझ गए होंगे |अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप comment box में या email id – mohit12121212kumar@gmail.com पर मेल कर सकते है | धन्यवाद !

SHARE THIS POST IF IT ADDING SOME VALUE INTO YOUR KNOWLEDGE .....
MOHIT KUMAR

MOHIT KUMAR

मेरा नाम मोहित कुमार है | मै इस website के माध्यम से आपको SAFE SHOP के बारे में सारी जानकारी देता रहूँगा | अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप mohit12121212kumar@gmail.com पर सन्देश भेज सकते है |

Articles: 44

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *