हेल्लो दोस्तों ,
आज मै इस पोस्ट में आपको बताने वाला हु की अगर आपम safe shop company में कार्य करते है तो आपको क्या – क्या लाभ मिल सकता है | इसलिए इस पोस्ट को आप पूरी गंभीरता से तथा ध्यानपूर्वक पढ़े | मै अपनी तरफ से आपको बताने की पूरी कोशिश करूँगा |
सेफ शॉप के लाभ निम्न है -:
1. सेफ शॉप से आप स्थायी और जीतनी चाहे आमदनी कमा सकते है |
2. सेफ शॉप में न्यूनतम लागत लगाकर असीमित लाभ कमा सकते है |
3. सेफ शॉप से आप समय की आजादी कमा सकते है |
4. सेफ शॉप को आप अपने घर पे रहकर कर सकते है , इसके लिए कोई दूकान या दफ्तर की जरुरत नहीं है |
5. सेफ शॉप का कार्य आप पुरे हिन्दुस्तान में कही भी कर सकते है |
6. सेफ शॉप में आप किसी अन्य business की अपेक्षा ज्यादा आमदनी कमा सकते है |
7. सेफ शॉप का कार्य आप फूल टाइम या पार्ट टाइम कर सकते है |
8. सेफ शॉप में आपका कोई boss नहीं है | आप अपने काम के खुद मालिक है |
9. सेफ शॉप से आपको महाराजो जैसा मान – सम्मान मिल सकता है |
10. सेफ शॉप में जुड़ने के लिए कोई degree या certificate की जरुरत नहीं पड़ती है |
11. सेफ शॉप में जुड़ने के लिए आपकी उम्र का कोई मायने नहीं है | आपकी चाहे कितनी भी उम्र हो आप सेफ शॉप में जुड़ सकते है |
12. सेफ शॉप में जुड़ने के लिए आपकी कोई जाति नहीं पूछी जाती है | सेफ शॉप का कार्य आरक्षण मुक्त है |
13. सेफ शॉप में आपको सपने देखने तथा उस सपने को पूरा करने में आपको पूरी आजादी दी जाती है |
1.) सेफ शॉप में आप जीतनी चाहे उतनी आमदनी कमा सकते है |
अगर कोई ग्राहक सेफ शॉप से जुड़ता है तो वह ग्राहक स्थायी तथा जीतनी चाहे उतनी आमदनी कमा सकता है परन्तु उस ग्राहक को सेफ शॉप में एक अच्छी सी team का निर्माण करना होगा | अपने business के निचे अच्छे लीडर तैयार करना होगा | लोगो की एक लम्बी चेन बनानी पड़ेगी | जिससे आपके business के निचे लोग काम करते रहे और आपकी लगातार आमदनी होती रहे |
2.) सेफ शॉप में न्यूनतम लागत लगाकर असीमित लाभ कमा सकते है |
आप यह सोच रहे है की सेफ शॉप में हम न्यूनतम लागत लगाकर असीमित लाभ कैसे कमा सकते है ? जब आप कोई एक छोटा सा व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो आपके पास उस व्यापार को सुरु करने के लिए पैसे होना बहुत जरुरी है और साथ में ऑफिस , गोडाउन , स्टाफ , बिजली ,और अपने व्यापार का प्रचार करने में न जाने कितने किस्म के खर्चे लगते है | हर किसी व्यक्ति के पास इतना निवेश करने की क्षमता नहीं होती है |
यदि आप एक अच्छा व्यापार सुरु भी कर देते है तो आपको कभी यह निश्चित होगा की आपको निरंतर आय होती रहेगी | आपके व्यापार को घाटा भी सहना पड़ सकता है , आप जिन लोगो के साथ अपना व्यापार कर रहे है वो आपको धोका भी दे सकते है और बाज़ार के उतराव – चढ़ाव का भी सामना करना पड़ सकता है |
इन सबके बिच में मै सेफ शॉप से पैसे कमाने का एक अच्छा अवसर मानता हु क्यूंकि सेफ शॉप में आपको ज्यादा पैसे निवेश करने की कोई जरुरत नहीं है | महज 100 रुपये से लेकर 20,000 रुपये निवेश में आपका व्यापार सुरु हो जायेगा | अब आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा की सेफ शॉप का business सुरु करने में भी तो पैसे की लागत लग रही है |
लेकिन मै यहाँ आपकी जनकारी के लिए बता दु की आपका पैसा सिर्फ सामान खरीदने का लगेगा ना ही किसी रजिस्ट्रेशन और न ही किसी तरह की जोइनिंग का | जैसे आप सेफ शॉप में पैसा देंगे आपको उस पैसे से सामान प्राप्त हो जायेगा और आपको एक LOG ID और PASSWORD मिल जायेगा |
आज ऐसे लीडर भी सेफ शॉप में है जो 40 लाख , 50 लाख महीने की आय प्राप्त करते है , जबकि उन्होंने केवल 10,000 से 15000 तक ही सेफ शॉप में निवेश किया होगा |अब आप अपनी सोच से यह अंदाज़ा लगा लीजिये की सिर्फ 10,000 या 15,000 रुपये निवेश करके आप ऐसा कोई भी business करके , आपको असीमित लाभ हो |
जितना पैसा आप अन्य business में खर्च करते है | सेफ शॉप में आप उस पैसे के मुकाबते कड़ी मेहनत , ईमानदारी , निष्ठा , लगातार प्रयास और लगातार सिखना पड़ता है | सेफ शॉप आपसे किसी भी तरह का बेफिजूल खर्च नहीं मांगता है बल्कि आपका जोश , जूनून , जज्बा , निष्ठा , ईमानदारी और सेफ शॉप में टिके रहने का धैर्य मांगता है | बस आप इसी तरह से सेफ शॉप में कम निवेश करके असीमित लाभ उठा सकते है |
3.) सेफ शॉप से आप समय की आजादी कमा सकते है |
आपके मन में एक ही प्रश्न आ रहा होगा की हम सेफ शॉप से कैसे समय की आजादी कमा सकते है ? जैसा की आप अच्छी तरह से जानते है की आप कोई नौकरी करे या कोई व्यापार आप उसमे अपनी मर्ज़ी का समय नहीं दे सकते है | आपका कार्य करने का समय आपके नौकरी का boss तय करता है की आप दिन में कितने घंटे कार्य करेंगे | आप काम के समय में आराम और आराम के समय में काम नहीं कर सकते है |
हर व्यक्ति का पुरे दिन में 2 या 3 घंटे TELEVISION देखने में , मोबाइल चलाने में , अपने मित्रो या रिश्तेदारों से बात करने में व्यतीत हो जाता है | इस समय को बर्बाद न करे | इस समय में आपकी क्षमता कई गुना बढ़ जाती है | इस समय में जितना आप काम कर सकते है उतना काम आप 24 घंटे में नहीं कर सकते है |
सेफ शॉप एक ऐसा रास्ता है जहाँ आप इस व्यतीत समय का उपयोग कर सकते है | मान लीजिये की आप किसी नौकरी या किसी व्यापार में रोजाना 8 घंटे काम करते है लेकिन अगर सेफ शॉप में आपके लिए अगर 8 व्यक्ति रोजाना 1 – 1 घंटे काम कर रहे हो तो आपको ज्यादा काम करने की जरुरत नहीं है | सेफ शॉप में जितने लोग आपके लिए काम करेंगे उतना ही आपको आमदनी होगी और उतना ही समय का आजादी आपको प्राप्त होगा
4.) सेफ शॉप का कार्य आप पुरे हिन्दुस्तान में कर सकते है |
अगर आप कोई नौकरी या व्यापार कर रहे है तो आप जिस शहर या जिस राज्य में आपकी नौकरी या आपका व्यापार है आप सिर्फ उसी जगह पर अपना कार्य कर सकते है | जैसे – अगर आपकी नौकरी HERO HONDA company जो की दिल्ली में है तो आप पंजाब में नौकरी नहीं कर सकते है |
मगर safe shop में आपको पूरी तरह से आजादी मिलाती है | 133 करोड़ कि आबादी वाला हिंदुस्तान आपसे जुड़ सकता है | आप जहाँ चाहे , जब चाहे , जिसे चाहे अपने साथ जोड़ सकते है | जैसे – अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आपका कोई भी दोस्त या रिश्तेदार आगरा का है तो आप उसे सेफ शॉप में जोड़ सकते है | आपके अन्दर जीतनी क्षमता है जीतनी योग्यता है , जितने संपर्क है | सबको आप अपनी आय में परिवर्तित कर सकते है |
5. ) सेफ शॉप में आप किसी अन्य बिज़नस की अपेक्षा ज्यादा कमा सकते है |
सेफ शॉप में आप किसी अन्य business की अपेक्षा ज्यादा आमदनी कम सकते है क्यूंकि जब आप कोई व्यापार सुरु करते है तो आप उस व्यापार को अकेले या कुछ स्टाफ के साथ काम करते है परन्तु अगर आप सेफ शॉप का व्यापार सुरु करते है तो आप अपने निचे हजारो , लाखो लोगो की team बनाते है | जितना आपकी team के लोग कार्य करेंगे उतनी ही आमदनी आपकी लगातार होती चली जाएगी और यह आमदनी आपको जीवन भर मिलती चली जाएगी |
6.) सेफ शॉप को पार्ट टाइम कर सकते है ?
अगर आप कोई नौकरी करते है या फिर आपका कोई व्यापार है या आप कोई विद्यार्थी है या तो आपका सप्ताह का एक दिन का छुट्टी होता होगा | उस एक दिन की छुट्टी में आप सेफ शॉप में पार्ट टाइम कार्य कर सकते है क्यूंकि सेफ शॉप में कुछ ऐसे बड़े – बड़े लीडर है जो पहले नौकरी किया करते थे नौकरी के दौरान पार्ट टाइम में उन्होंने सेफ शॉप किया | आज वे लोग नौकरी को छोड़कर सेफ शॉप को फुल टाइम करते है और नौकरी की अपेक्षा सेफ शॉप में लाखो , करोडो रुपये कमाते है |
7.) सेफ शॉप में आपका कोई Boss नहीं है | आप अपने काम के खुद मालिक है
मै आपको एक सच बात बताने जा रहा हु की हर एक इंसान अक्सर डर से जीता रहता है , नौकरी में boss का डर रहता है और किसी व्यापार या कृषि में loss का डर रहता है , लेकिन सेफ शॉप में आपको न तो boss का डर है और न ही loss का डर है | अगर आप सेफ शॉप में जुड़ते है तो आप सेफ शॉप के खुद मालिक होते है , सेफ शॉप का सारा काम आपका हो जाता है | सेफ शॉप के खुद मालिक बनने से आपको कुछ कार्यो से छुटकारा मी जायेगा | जैसे – न समय पर ऑफिस पहुचने की झंझट , न तो किसी तरह की file का झंझट , न ही रोज की उपस्थिति और न ही किसी अतिरिक्त कार्य का दबाव का झंझट होगी | इसलिए आप सेफ शॉप के खुद मालिक है |
8.) सेफ शॉप से आपको महाराजो जैसा मान – सम्मान मिल सकता है |
इस दुनिया में हर व्यक्ति को अपने मान – सम्मान से प्यार होता है | वह व्यक्ति यही सोचता है की मै जहा जाऊ लोग मेरा मान – सम्मान करे | लोग मुझे इज्ज़त दे | समाज में मेरी एक अलग पहचान हो परन्तु ऐसा कुछ व्यक्तियों के साथ होता है जो अपने जीवन में बहुत बड़ी उपलब्धिया हासिल की है |
इस समय आपको जानने वाले सिर्फ आपके दोस्त , रिश्तेदार और आपके गांव के लोग ही होंगे | आपको पूरा देश नहीं जनता होगा | पर इस दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग है जिनको पूरी दुनिया जानती है | जैसे – अमिताभ बच्चन . नरेन्द्र मोदी जी इत्यादि ऐसे बहुत सारे लोग है |
अगर आप भी चाहते है की आपको जानने वाले लोग पुए हिन्दुस्तान में हो तो आप सेफ शॉप से जुड़कर एक बहुत विशाल team बना लीजिये और आप सेफ शॉप में एक बड़े और अच्छे लीडर बन जाईये | सेफ शॉप की विशेषता यह है की आपकी team के सदस्य पूरा हिंदुस्तान में फ़ैल जाते है तथा उनसे आपका सीधा संपर्क रहता है | आप जिस जगह जायेंगे आपके लोग आपका स्वागत महाराजो जैसे करेंगे और आपके विचारो को जानना चाहेंगे | लोगो के विचार में यह प्रश्न उठेगा की आप इतने बड़े मुकाम पर कैसे पहुचे |
इस मुकाम को हाशिल करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और आपका दिमाग इस्तेमाल करने से आपके ढेर सारे सहयोगी बन जाते है तब आपको वो मान – सम्मान प्राप्त होती है | यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किस तरह अपनी ज़िन्दगी जीना चाहते है| आप सामान्य जिंदगी जीना चाहते है या सेफ शॉप में कार्य करके महाराजाओ जैसी जिंदगी जीना चाहते है |
9.) सेफ शॉप में जुड़ने के लिए कोई Degree या Certificate की जरुरत नहीं पड़ती है |
सेफ शॉप की एक बहुत बड़ी विशेषता है की | सेफ शॉप में जुडने के लिए आपको किसी प्रकार की degree की आवश्यकता नहीं है | सेफ शॉप को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की आप कितने पढ़े – लिखे हो , आपके पास पढाई की कितनी degree है | सेफ शॉप से जुड़ने के लिए आपके अन्दर जोश , जूनून, जज्बा और आपके सपने होने चाहिए |
इस दुनिया में कुछ ऐसे बड़े – बड़े उद्योगपति है जिन्होंने कम पढाई की लेकिन आज वे लोग अपने मन , लगन तथा अपने जीवन में बहुत कड़ी मेहनत करके आज अरबो , खरबों रुपये की कंपनियां स्थापित की है | जैसे – धीरू भाई अम्बानी , बिल गेट्स , इलोन मस्क इत्यादि |
इन बातो से मै शिक्षा का मोल को कम नहीं करना चाहता हु क्यूंकि शिक्षा आज के युग में बहुत अनिवार्य है | मै उन लोगो को मै एक सन्देश देना चाहता हु की जो किसी कारणवश शिक्षा प्राप्त नही कर पाए है |
सेफ शॉप एक ऐसी company है एक डॉक्टर , एक वकील , एक पुलिसमैन , एक सामान्य फल विक्रेता सबको समान सम्मान प्राप्त होता है | सेफ शॉप में शिक्षा के आधार पर कोई भेद नहीं किया जाता है |
आपके अन्दर ईश्वर ने कूट – कूटकर गुण भरे हुए है , आपको सिर्फ अपने गुण पहचानने की आवश्यकता है तथा अपने गुण को विकसित करना है | अगर आप कम पढ़े – लिखे है तो निराश मत होइए | आपके सामने सेफ शॉप का अवसर प्राप्त है |
10.) सेफ शॉप में कोई उम्र का बंधन नहीं है |
आपको इस बात की जरुर जानकारी होगी की अधिकांश नौकरियों या अन्य किसी व्यापारिक कार्यो में न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र की सीमा तय रहती है | अगर आपकी उम्र 18 वर्ष के निचे है तो आप कोई नौकरी नहीं कर सकते है | पर्तियोगी परीक्षाओ में भी उम्र का बन्धन रहता है | हर कोई व्यक्ति उन परीक्षाओ में हिस्सा नही ले सकता है |
लेकिन सेफ शॉप एक ऐसे युग की क्रांति है क्यूंकि इसमे बच्चे , बूढ़े और जवान सबके लिए समान अवसर के दरवाजे खुले है | आपकी उम्र चाहे कितनी भी हो , अगर आप अपने जीवन में पैसा कमाना चाहते है तो आप सेफ शॉप company में जुड़कर अपनी मन चाही आमदनी कमा सकते है |
11.) सेफ शॉप आरक्षण (जाति ) मुक्त है |
जैसा की आपको यह ज्ञात होगा की आज पूरा देश आरक्षण की आग में जल रहा है | मै जातिगत आधार पर आरक्षण को उचित नहीं मानता हु | आरक्षण उन लोगो को मिलना चाहिए जो शिक्षा का खर्च नहीं उत सकते है , जो निर्धन और असहाय है जो किसी जाती या वर्ग का हो |
आज के इस युग में हर व्यावसायिक कार्यो या नौकरियों में जाति का भेदभाव रहता है | आप कही कोई भी कार्य करने जायेंगे तो आपसे लोग पहले आपकी जाति पूछेंगे , फिर उसके हिसाब से आपको कार्य करने की अनुमति प्रदान करेंगे | जहा तक मेरा अनुमान है की पूरी दुनिया में एक ही जाति है ” मनुष्य ” इससे बड़ी जाति कोई नहीं है |
अगर आप जाति मुक्त तथा आरक्षण मुक्त कार्य करना चाहते है तो सेफ शॉप आपका तहे दिल से स्वागत कर रहा है |
12.) सेफ शॉप में स्वप्न देखने की आजादी है |
आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगी की सेफ शॉप में स्वप्न देखने की आजादी क्या होती है ? तो मै आपकी जानकारी के लिए बता दु की हर व्यक्ति अपनी जीवन के बारे में स्वप्न देखता है | हर व्यक्ति अपनी एक अच्छी जीवन की कल्पना करता है की मेरे पास दुनिया की वो सारी सुख सुविधा उपलब्ध हो , जो हर व्यक्ति अपने जीवन में उम्मीद करता है |
लेकिन , बहुत से ऐसे व्यापार तथा नौकरियां का स्वरुप ऐसा होता है की आपको वहा पर स्वप्न देखने की आजादी नहीं मिलती है | आपको जितना वहा तनख्वाह मिलेगी आपको उतने पैसे में ही आपको अपने सारे सपने पुरे करेंगे पड़ेंगे क्यूंकि सपने पुरे करने के लिए आपको पैसा कमाना पड़ेगा|
जब आप सेफ शॉप के साथ कार्य करना सुरु कर देंगे तो एक दिन ऐसा भी आयेगा | जब आप अपना जीवन उस तरीके से जियेंगे जिस तरीके से आप जीना चाहते है | आपकी आर्थिक समस्याए दूर हो जाएँगी , आपके पास आपके पसंद की कार होगी , आप देश – विदेश की यात्राये करेंगे और आप अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत करेंगे | जो लोग सेफ शॉप में स्वप्न देखने की हिम्मत रखते है उन्ही के सपने पुरे होते है |
अगर आपने सेफ शॉप में पुरे तन , मन , धन और ईमानदारी से आपने कार्य किया तो सेफ शॉप आपके वो सपने पुरे कराएगा जिसकी कप्लना आपने कभी अपने जीवन में नहीं की होगी |
मै आपसे यही उम्मीद करता हु की आप यह पोस्ट पूरा पढ़े होंगे जिससे आपको सेफ शॉप के लाभ के बारे में जानकारी मिली होगी | अगर आपको किसी भी प्रकार का प्रश्न हो आप मुझे comment box में अपना प्रश्न पुछ सकते है या फिर मेरे email id – mohit12121212kumar@gmail.com पर मेल कर सकते है | धन्यवाद !