हेल्लो दोस्तों ,
आज मै इस पोस्ट में आपको बताने वाला हु की आप safe shop में कैसे DIAMOND बन सकते है ? क्यूंकि जो लोग safe shop company में जुड़ते है | उनका पहला सपना DIAMOND बनने का होता है | आज मै इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने का प्रयास करूँगा की आप किन – किन कामो को पूर्ण करके safe shop में DIAMOND बन सकते है | आपसे मेरा आग्रह है की इस पोस्ट को आप पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े |

safe shop में गंभीरता होना बहुत जरुरी है |
अगर आप safe shop में जुड़ चुके है तो आप safe shop business को बहुत गंभीरता से ले क्यूंकि बहुत से लोग safe shop में जुड़ तो जाते है परन्तु गंभीरता से नहीं लेते है और कुछ देर बाद अपनी असफलता के लिए दुसरे को दोष देना शुरू कर देते है | यह आप बिलकुल मत विचार कीजिये की आपको safe shop से क्या हासिल होगा , बल्कि आप यह विचार कीजिये की safe shop आपको वह दे सकता है जिसके बारे में आपने कभी सोचा नहीं होगा |
कुछ लोग safe shop को कम आंकना सुरु कर देते है और कुछ दिनों बाद safe shop को लेकर लापरवाह हो जाते है | इस लापरवाही का सबसे बड़ा कारण यह है की आपने safe shop में कुछ INVEST नहीं किया है क्यूंकि आप safe shop में जुड़ने के लिए आपने जो पैसे दिए है उस पैसे के बदले आपको company उतने पैसो का product प्रदान कर देती है | यही कारण है की कुछ लोग safe shop को लेकर लापरवाह हो जाते है |
यदि कोई व्यक्ति यह विचार करे की safe shop मेरे कुछ पैसे नहीं बल्कि लाखो रुपये लगे है तो वह व्यक्ति कभी safe shop में लापरवाही नहीं करेगा क्यूंकि इतना पैसा लगाकर व्यक्ति कभी लापरवाही नहीं कर सकता है | अगर आप safe shop में यह विचार करके काम करे की इस company में मेरा भुत सारा धन लगा हुआ है और मुझे जल्दी से उतना धन safe shop से कमाना है तो आपको safe shop company में काम करना बहुत आसान हो जायेगा |
आपको उस व्यक्ति का बहुत शुक्रगुजार होना चाहिए , जिसने आपको safe shop company में जोड़ा है | आपके जीवन को एक नयी दिशा दी है | safe shop आपको अपनी कौशल क्षमता बढ़ाने का अवसर प्रदान कर रहा है | safe shop को शुरू करते वक्त आप इसके INVESTMENT का नहीं बल्कि safe shop की उपलब्धियों का अनुमान लगाये की आपको safe shop क्या – क्या दे सकता है ? अगर आप safe shop को लेकर गंभीर रहते है तो आप निश्चित तौर पर safe shop से अपने सपनो को हाशिल कर सकते है |
safe shop पर विश्वास करना पड़ेगा |
आपको यह बात पहले से ही पता होगी की किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए उस कार्य पर आपको सम्पूर्ण विश्वास करना पड़ेगा | अगर आप अपने बारे में यह सोचते है की आप safe shop में कामयाब हो सकते है तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको कामयाब होने से नहीं रोक सकती है | आप यही विश्वास आपके अन्दर शक्ति और उर्जा प्रदान करता है | जिसके कारण आपको अपने ऊपर और यकिन हो जाता है की आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल जरुर होंगे | आपके अन्दर विश्वास होने के साथ – साथ आपको safe shop में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा | तभी जाकर आप safe shop ने अपनी सफलता हो हासिल कर सकते है |
अपने आप पर विश्वास रखने के साथ – साथ आपको इन निम्न बातो पर भी विश्वास रखे |
1. safe shop पर विश्वास रखे :-
अपने आप पर विश्वास रखने के साथ – साथ आपको safe shop company पर भी विश्वास रखना होगा | आप विश्वास कीजिये की आप जिस company के साथ जुड़े है वह direct selling business की सबसे अच्छी और महान company है और आप इस company से जुड़कर अपने सारे सपने साकार कर लेंगे | safe shop company का कोई भी फैसला आपके पक्ष में होगा | safe shop company का उठाने वाला हर कदम आपको ऊँचा उठाने के लिए होगा और इसी विश्वास के साथ आपको safe shop के प्रति समर्पित होना पड़ेगा |
2. safe shop के products पर विश्वास रखे :-
safe shop company जो भी नए – नए products लांच करती है आपको उस product पर विश्वास होना चाहिए की वह product सबसे अच्छे quality का product है और मै आपकी जानकारी के लिए बता दु की जो भी product safe shop में उपलब्ध है वो बाज़ार के दामो से कम था उच्च quality के products है | जब भी आप किसी व्यक्ति को safe shop का business plan दिखा रहे है तो आप पुरे विश्वास के साथ उस व्यक्ति से कह सके की यह product आपकी जरुरत का है और आपके जितने जान पहचान के लोग है उनके जरुरत का है |
3. Direct Selling Business पर रखे :-
जब आपको अपने ऊपर पूरा विश्वास होगा तो आपको company पर , company के product पर , company के business plan पर और Direct Selling पर पूरा विश्वास हो जायेगा | जब आप अपनी team को आगे बढ़ने के लिए मीटिंग या सेमिनार करेंगे तो आपके अन्दर एक अलग तरीके का आत्मविश्वास होगा | तब आप अपने team को पुरे विश्वास के साथ बता सकेंगे की Direct Selling दुनिया का सबसे बेहतरीन business है और यह भी की आने वाले भविष्य में direct selling business का पैमाना बहुत बड़ा होगा | आने वाले भविष्य में सबसे ज्यादा सफल लोग होंगे तो वो direct selling business से होंगे | आपके इस विश्वास रूपी प्रदर्शन से सामने वाला व्यक्ति आपसे जुड़ने की इच्छा करेगा | इसी विश्वास के साथ आपकी team में ज्यादा से ज्यादा associate जुड़ेंगे |
4. अपने Upline पर विश्वास रखे :-
जहा तक मेरा मानना है safe shop में upline से बढ़कर कुछ भी नहीं है | safe shop में सबसे अहम भूमिका upline की ही होती है | आपका upline ही एक ऐसा व्यक्ति होता है जो की आपको पल – पल company की सारी जानकारी से अवगत कराता है | आपको हमेसा सिखाने का प्रयास करता है ताकि आप जल्दी से जल्दी अपने लक्ष्य तक पहुच सके | आप अपने दिमाग से कोई भी काम न करे , जो भी आपको काम करना है उस काम को अपने upline से जरुर पूछे क्यूंकि आपके upline के पास safe shop का ज्यादा EXPERIENCE होगा | आपको अपने upline की हमेसा इज्ज़त करनी चाहिए क्यूंकि आपका upline आपको इसलिए safe shop company में जोड़ा है की आप अपने सारे सपने पुरे कर सके |
5. अपने Downline पर विश्वास रखे :-
जितना आप अपने upline पर विश्वास करते है , उतना ही आपको अपने downline पर विश्वास रखना पड़ेगा क्यूंकि downline भी आपके business का एक प्रमुख अंग है | अपने downline को आप अपने परिवार की तरह समझे क्यूंकि जितना आपका downline तरक्की करेगा उससे दुगुना आप तरक्की करेंगे | अपने downline के साथ आपका यह कर्तव्य बनता है की आप उनका हमेसा हौसला बढ़ाते रहे , उनकी हर समस्यायों को सुलझाने की कोशिश करे और अपने downline की तरक्की के लिए आपने जो भी सिखा है , उनको भी सिखाते रहे | आप अपने downline की हमेसा इज्ज़त करे |
6. अपने ईश्वर पर विश्वास रखे :-
इन सारी चीजों के साथ – साथ आपको ईश्वर पर पूर्ण विश्वास रखना होगा वह हमको सफल बनाने में मददगार है और हर पल हमारे साथ रहकर हमको काम के लिए प्रेरित कर रहे है | हमे यह विश्वास रखना पड़ेगा की ईश्वर की कृपा से बहुत भाग्यशाली है जिनकी मदद से हम safe shop से जुड़े है | जो दुनिया का सबसे तरक्की करने वाला business है | आप अपने मन में यह धारणा बनाइए की ईश्वर भी आपकी तरक्की चाहता है | अगर आपके अन्दर विश्वास है और कुछ कर गुजरने की साहस रखते है तो आपने जो सपने संजोये है , आप उन सभी सपनो को safe shop में पुरे सक सकते है |
safe shop में सिखने का नजरिया रखे :-
जब आप safe shop में कार्य करना प्रारम्भ करेंगे तो आपको safe shop company की सारी चीजों को सीखना पड़ेगा | काम करने के साथ – साथ आपको अपनी कमियों को भी पहचानना पड़ेगा की मेरी कमी कहा हो रही है | आपकी कौन सी आदते आपकी जीवन को कमज़ोर बना रही है | इन बुरी आदतों को कैसे आप अच्छी आदतों में स्थानातरित करे ताकि आप अपने जीवन में सफल हो सके | आपको आपने अन्दर सीखने की चाहत पैदा करनी होगी | अगर जिस दिन आपने अपने अन्दर safe shop company के सारे चीजों को सिखने के लिए चाहत पैदा कर ली आपको उस दिन से safe shop में सफल होने से की रोक नहीं सकता है |
safe shop company में आपको सीखना क्यों है? क्यूंकि safe shop company आपके लिए एक बिलकुल नया business है और जब कोई व्यक्ति कोई नया कार्य करता है तो उस काम को पहले सीखता है फिर उस कार्य को करता है | अगर आप आधी – अधूरी जानकारी लेकर safe shop company में काम करेंगे तो आप जल्दी कामयाब नहीं हो पाएंगे इसलिए आपको लगातार सीखते रहना पड़ेगा |
आप यह बात हेया याद रखे की आप बिना सीखे safe shop में बड़ी income नहीं कर पाएंगे इसलिए अपने आमदनी के बारे न सोचते हुए पहले आपको सीखने की आदत डालनी पड़ेगी | जिस दिन आपने safe shop से सम्बंधित सारे काम करना सुरु कर देंगे उस दिन से आपके पास बड़ी आमदनी आना सुरु हो जाएगी | इसलिए जहा से आपको सीखने को मिले वहां से आप सिखाने के लिए हमेसा तैयार रहे |
अगर मै आपसे एक सवाल पुछू की ,आपने safe shop को क्यों join किया है ? जहा तक मेरा मानना है आपका जवाब होगा , पैसा कामने (EARN) के लिए लेकिन safe shop में पैसा कमाने से पहले आपको safe shop की ससरी बारीकियों को सीखना(LEARN) होगा | एक कहावत कही गयी है की सीखकर तो इंसान हवाई जहाज उड़ा सकता है पर बिना सीखे एक साइकिल नहीं चला सकता है |
अपने मस्तिष्क को खुराख दीजिये :-
जैसा की आप जानते है की हमारे शरीर को हर रोज पौष्टिक खाने की जरुँरत होती है ठीक उसी तरह हमारे मस्तिष्क को रोज अच्छे विचार की जरुरत पड़ती है | आपको अपने मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए रोज आपको कुछ अच्छी और प्रेरक बाते आपको अपने मस्तिष्क में डालनी पड़ेगी |
आपकी जानकारी के लिए मै आपको बता दु की आपके मस्तिष्क में किसी भी कार्य को करने के लिए हमेसा 2 तरीके के विचार आते है सकारात्मक और नकारात्मक विचार | आपको पता है इन दोनों विचारो में से कौन जीतता है ? जिस विचार को आप ज्यादा खुराक देंगे वही जीतता है | अपने मस्तिष्क को सकारात्मक रखने के लिए आपको हमेसा अपने मस्तिष्क को सकारात्मक खुराक देनी पड़ेगी |
अगर आप अपने मस्तिष्क को हमेसा सकारात्मक रखना कहते है तो आपको रोज प्रेरक पुस्तके पढ़े , प्रेरक ऑडियो सुने , प्रेरक video देखे , सकारात्मक लोगो के बिच हमेसा रहे और सफल लोग की कहानिया पढ़े जिन्होंने सफलता के उचइयो को हासिल किया है क्यूंकि उनकी कहानियो से आपको अपने जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है |
अगर आप safe shop में सफल होना कहते है तो आपको safe shop के प्रति हमेसा सकारात्मक सोच रखनी पड़ेगी | safe shop में सकारात्मक सोच safe shop में बड़े – बड़े लीडरो की बाते सुनकर उनके system के नक़्शे कदम पर चलकर आयेंगी | safe shop में आप अपने सकारत्मक सोच रखने के साथ – साथ अपने team के लोगो का भी सकरात्मक सोच करे |
जिम्मेदारी लेना सीखे :-
safe shop में कुछ ऐसे लोग है जो काम की जिम्मेदारी लेने से बहुत घबराते है | आप जानते है उनके साथ ऐसा क्यों होता है ? उनकी आत्मविश्वास की कमी के कारण ऐसा होता है | आत्मविश्वास की कमी के कारण वह व्यक्ति उतरदायित्व लेने से बचता है परन्तु सत्य बात यह है की जब आप दायित्व लेना सिख साते है तो आपको उसके साथ असीमित अधिकार प्राप्त हो जाते है |
जब आप अपनी साहस और आत्मविश्वास के साथ कोई जिम्मेदारी उठाते है तो आपके अन्दर एक अनोखी शक्ति का संचार होता है | अगर आप safe shop में सफल होने की जिम्मेदारी लेते है तो आपको अपने सीनियर का भी ज्यादा सहयोग मिलता है और उनके साथ काम करके आपको बहुत कुछ सिखने को मिलता है | जो अप्प्का सीनियर है और ज्यादा आपकी तरक्की के बारे में सोचना सुरु कर देता है |
जहा तक मेरा मानना है की अगर आपको safe shop में आगे बढ़ना है तो आपको अपने सीनियर के पास जाकर उनसे कहना है की सर अपने team के प्रति मेरी कौन – कौन सी जिम्मेदारी है वो मुझे आप दीजिये मै उन जिम्मेदारियों को पूर्ण करने की पूरी कोशिश करूँगा , लेकिन सर आपका सहयोग मुझे हमेसा चाहिए | अगर आप जिम्मेदारी लेते है तो आपकी team में आपकी एक अलग पहचान का निर्माण होना सुरु हो जायेगा | आपकी team का विश्वास आपकी तरफ ज्यादा होने लगेगा |
safe shop business डुप्लीकेशन (नक़ल) करने का business है | जैसा आप करेंगे वैसे ही आपकी team करेगी |
Team के प्रति आपकी जिम्मेदारी निम्न है :-
1. अपनी team को शिक्षित करने की जिम्मेदारी ले |
2. अपने team को business tools दिलाने की जिम्मेदारी ले |
3. अपने team के सभी सदस्यों safe shop company का प्रोग्राम , सेमिनार , मीटिंग्स , बूट कैम्पस में ले जाने की जिम्मेदारी ले |
अगर आपने पुरे दिल से इन सारी चीजों की जिम्मेदारियां ले ली तो आपको safe shop में diamond बनने से कोई रोक नहीं सकता है |
नकारात्मक सोच वालो से दूर रहे रहे :-
अगर आप जल्दी से safe shop में diamond बनना चाहते है तो आपको नकारत्मक सोच वाले लोगो से बहुत दूर रहना पड़ेगा क्यूंकि नाकारत्मक सोच वाले लोग अपने जीवन में न तो कुछ करते है और न ही किसी दुसरे को कुछ करने को प्रेरित करते है | नाकारात्मक विचार के लोग हर चीज़ में कमी निकालते है , चाहे कोई काम बहुत अच्छा ही क्यों न हो रहा हो या किया गया हो | लेकिन वे उनमे कमिया निकालते रहते है |
ऐसे लोग आपको हर जगह मिल जायेंगे , आपके दफ्तर में , आपके आस – पड़ोस में , वे चारो तरफ कमिया निकालते रहेंगे और आपको यह बताते है की चीज़े कितनी बुरी है | वह अपनी सारी समस्यायों के लिए सारी दुनिया को दोषी ठहराते है |
आपको ऐसे लोगो से दूर रहना है क्यूंकि नकारात्मक विचार रखने वाले व्यक्ति के साथ कभी भी किसी भी कार्य में सफलता नहीं प्राप्त कर पाएंगे | अगर safe shop में आपके साथ कोई आपका associate या आपका कोई सीनियर safe shop को लेकर नकारात्मक बात करता है तो आप परेशान हो जाते है | आपकी हिम्मत टूटने सी लगती है | आपको खुद उन लोगो से दूर रहना होगा , जो आपके सारे सपने को नष्ट कर देते है | इसलिए safe shop में आप ऐसे लोगो के साथ रहे जो की safe shop को लेकर सकारात्मक रहे , safe shop company को हिंदुस्तान की सबसे बड़ी direct selling company बनाने के बारे में सोचते है | इन सकारात्मक विचारो के साथ आप safe shop में जल्दी ही diamond बन सकते है |
अपनी वेशभूषा अच्छी रखे :-
जैसा की आप जानते है की किसी अच्छे शोरूम या होटल को देखने के बाद हमारी यह धारणा बनती है की जब यह होटल या शोरूम की बिल्डिंग बाहर से इतनी खुबसूरत है तो अन्दर से कितनी खुबसूरत होगी | ठीक उसी तरह जब आप अफ्ली बार किसी व्यक्ति को देखते है तो आप सबसे पहले उसकी वेशभूषा देखते है आप उसके आचरण और व्यवहार का अनुमान लगाते है |
अगर उस व्यक्ति की वेशभूषा अच्छी है तो उसके बारे में लोगो की धारणा अच्छी बनेगी | अगर आप safe shop company के एक associate है तो जब कोई नया व्यक्ति आपके साथ safe shop में जुड़ने आएगा तो सबसे पहले वह व्यक्ति सबसे पहले आपको देखता है फिर वह बाद में आपके business या सीनियर को बाद में देखता है , फिर बाद में products , business plan , company , education system को देखता है | इसलिए आपकी वेशभूषा एकदम अच्छी होनी चाहिए | जब आप किसी मीटिंग या सेमीनार में जाए तो आपकी वेशभूषा उसी माहौल के अनुसार होनी चाहिए |
आज आप safe shop company के साथ जुड़े है जो हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी direct selling company है , जो आपको आपके सारे सपने पुरे करने वाला है | safe shop में कामयाब होने के लिए आपको अपने वेशभूषा का खास ख्याल रखना पड़ेगा | जब भी आप safe shop के किसी मीटिंग में जाए तो हमेसा एक अच्छी सी formal पैंट , प्लेन शर्ट , और एक टाई पहनकर जाए | इसके साथ आपके जूते पॉलिश होने चाहिए और साथ में safe shop company का identity कार्ड होना चाहिए |
जिससे आप एक professional associate लगे | इसका प्रभाव आपके team के हर एक associate और नए व्यक्तियों पर पड़ेगा | आपको देखने का नजरिया ही बदल जायेगा | safe shop company के आप खुद शोरूम है , इसलिए आपके कपडे और दूसरो से बात करने का तरीका बहुत अच्छा होना चाहिए | जिससे आपका diamond बनने का सपना जल्दी ही पूरा हो जायेगा |
Safe Shopके सभी प्रोग्राम में सम्मिलित हो :-
मै आपकी जानकारी के लिए बता दु की कुछ लोग safe shop business में जुड़ तो जाते है परन्तु company में जो बड़े – बड़े लीडर है उनके द्वारा किये जाने वाले बड़े प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लेते है | बहुत सारे educational प्रोग्राम , motivational प्रोग्राम और recognition प्रोग्राम safe shop के बड़े – बड़े लीडर करते है ताकि उनके हर associate को पता चल सके की वे कैसे अपने सपनो को पूरा कर सकते है ? लेकिन जो लोग इन सारे प्रोग्राम का हिस्सा नहीं बनते है वे अपनी तरक्की का रास्ता खुद बंद कर लेते है |
मै आपको यही सलाह दूंगा की safe shop company का कोई मीटिंग हो , सेमीनार हो , training हो या कोई प्रोग्राम हो और चाहे वो हिंदुस्तान में किसी जगह पर हो , आप उन सब में बढ़ – चढ़कर हिस्सा ले और अपने team के हर associate को वहा पर लेकर जाए | इन सारे प्रोग्राम में आपको safe shop के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त होगी |
safe shop company के बड़े – बड़े लीडर जो की safe shop में सफल हो चुके है , वो आपको बताते है की वे किस रास्ते पर चलकर कामयाब हुए है और वो यह भी बताते है की मैंने कौन – कौन सी गलतिया कहा – कहा की है, जो गलतियाँ आपको नहीं करनी है | अगर आपको safe shop में diamond बनना है तो आपको इस बात की हमेसा जानकारी लेते रहने की जरुरत है की कब कौन सा प्रोग्राम कहा पर आयोजित किया जा रहा है और कई सारे प्रोग्राम आपको भी आयोजित करने पड़ेंगे | तब जाकर आप safe shop में diamond बन सकते है |
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको सारी बाते समझ में आ गयी होंगी की कौन – कौन से काम करके आप safe shop company में diamond बन सकते है | अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप comment box में या email id – mohit12121212kumar@gmail.com पर मेल कर सकते है | धन्यवाद !
More information safe shop